20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवर्तन यात्रा की तैयारी व रथ यात्रा को लेकर भाजपा विधायक ने की बैठक

24 सितंबर को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोड्डा आने की संभावना

गोड्डा जिला कार्यालय में भाजपा की बैठक आयोजित हुई. परिवर्तन यात्रा की तैयारी व रथ यात्रा को लेकर जिला अध्यक्ष संजीव मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान उपस्थित लोगों के बीच मंचासीन प्रदेश प्रवक्ता सह गोड्डा विधायक अमित मंडल ने कहा कि परिवर्तन यात्रा रथ 20 सितंबर को देश के गृह मंत्री अमित शाह भोगनाडीह से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. वहां से बोआरीजोर होते हुए महागामा पहुंचेगी. रात्रि विश्राम महागामा में ही होगा. दूसरे दिन सुबह मेहरमा से गंगटी होकर, साहेबगंज प्रस्थान करेगी. संथाल परगना के कई जिलों तक रथ जायेगी. गोड्डा व पोड़ैयाहाट विधानसभा के जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी और प्रदेश कार्यसमिति के सदस्यों को आवश्यक निर्देश दिया गया. साथ ही रथयात्रा में कार्यों का बंटवारा सदस्यों के बीच किया गया. बैठक में बताया गया कि 24 सितंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संभावित कार्यक्रम पोड़ैयाहाट से गोड्डा के चांदनी चौक होकर पथरगामा व गोड्डा के बाद पुन: पोड़ैयाहाट पहुंचेंगे. इस दौरान एसटी मोर्चा जिला अध्यक्ष सुशील टुडू, कृष्ण मुरारी चौबे, राजेश टेकरीवाल, अजीत कुमार सिंह, लक्ष्मी चक्रवर्ती, जिला मीडिया प्रभारी बिमंत कुमार साह, डॉली गुप्ता, नीतीश सिंह, देवेंद्र नाथ सिंह, सूरज सिंह, सौरभ सुमन, शिवकुमार भगत, अनिल भगत, डब्लू भगत, श्रीकांत साह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें