12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकतंत्र में मतों का करें प्रयोग, नहीं दबायें नोट का बटन : आरएसएस

लोगों को अपना मत देने के लिए किया आग्रह

गोड्डा जिले के महागामा नहर चौक स्थित शिवसागर गार्डन में विधानसभा स्तरीय जागरुकता कार्यक्रम की सफलता को लेकर आरएसएस व अनुसांगिक संगठन की बैठक आयोजित किया गया. बैठक में मुख्य वक्ता के तौर पर देवघर विभाग प्रचारक बिगेंद्र कुमार ने बताया गया कि पांच साल में आये इस लोकतंत्र के महापर्व में सभी संगठनों द्वारा आम जनमानस में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया जायेगा. इस दौरान लोगों को अपना मत देने के लिए आग्रह करने का निर्णय लिया गया. बैठक में बताया गया कि आम लोगों तक यह बात संदेश के रूप में पहुंचाना है कि अपना वोट देकर देश में एक सशक्त सरकार बनायें. अपने क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा मतदान करें. क्योंकि यह अधिकार हमें लोकतंत्र के द्वारा ही दिया गया है, जिसका इस्तेमाल हम हर 5 साल में एक बार कर सकते हैं. साथ ही बताया कि लोगों से कोई यह भी जानकारी देना है कि नोटा का प्रयोग ना करें. क्योंकि नोटा दबाने से हमारा जो अधिकार पांच साल में एक बार आता है वह पूर्ण तरीके से बर्बाद हो जाती है .और इस तरीके से हमारा हक खत्म हो जाता है. बैठक में आरएसएस और उसके सभी अनुसांगिक संगठन द्वारा मिलकर लोकमत परिष्कार का कार्य अपने-अपने क्षेत्र में मिलजुल कर करने का निर्णय लिया गया. बैठक में आरएसएस के विभाग सेवा प्रमुख निरंजन कुमार, सह जिला कार्यवाह बृजेश कुमार,जिला शारीरिक प्रमुख शुभेंदु शेखर,खंड कार्यवाह रितिक कुमार, स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक राजेश उपाध्याय, प्रांत पूर्णकालिक हिमांशु शेखर, जिला विचार मंडल प्रमुख सुधांशु शेखर, जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख रौनक जायसवाल, अभाविप जिला संयोजक सुमित कुमार, विभाग प्रमुख निशिकांत मिश्रा, नगर मंत्री निशांत कुमार, सह नगर मंत्री मणि कुमार, बीएमएस के प्रवीण कुमार पंडित, सेवा भारती के जिला सचिव सच्चिदानंद सिंह, संस्कार भारती के विभाग संयोजक हेमकांत पंडित आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें