महागामा के अंजना, नयानगर व गम्हरिया में कुकिंग प्रतियोगिता आयोजित

अंजना संकुल के उत्क्रमित हाई स्कूल हीर करहरिया की उषा देवी विजेता घोषित

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 11:45 PM

महागामा प्रखंड क्षेत्र के अंजना, नयानगर, गम्हरिया संकुल में रसोईया के लिए कुकिंग कंपटीशन आयोजित किया गया. इस दौरान विद्यालय के रसोईया ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन बनाया. इस दौरान निर्णायक मंडली के सामने व्यंजन को प्रस्तुत किया गया. इस संबंध में बीपीओ मनोज बालहंस ने कहा कि गुणवत्ता पूर्वक भोजन तैयार करने, सीमित साधनों में बच्चों के लिए पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने, भोजन बनाने की प्रक्रिया को आनंददायी बनाने, बेहतर भोजन बनाने के प्रति रसोईया में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने, सामुदायिक सहभागिता को प्रोत्साहित करने तथा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध खाद्य सामग्री के उपयोग को लेकर प्रतियोगिता आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के दौरान अंजना संकुल के उत्क्रमित हाई स्कूल हीर करहरिया की उषा देवी को विजेता घोषित किया गया. वहीं उपविजेता पुनिया देवी चिल्हा स्कूल को घोषित किया गया. इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षकगण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version