परिवार नियोजन के तहत महिलाओं को किया गया पुरस्कृत

उषा देवी को शादी के दो वर्ष तक बच्चा नहीं लेने पर दिया गया पुरस्कार

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 11:18 PM

पथरगामा प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र बीरसैनी में बुधवार को परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम आयोजित कर परिवार नियोजन में विभिन्न विधियों को अपनाने वाली महिलाओं को पुरस्कृत किया गया. सीएचसी पथरगामा के एमओआइसी सह चिकित्सा प्रभारी डॉ मोहन पासवान के हाथों महिलाओं को पुरस्कृत किया गया. इस दौरान प्रथम पुरस्कार रवीना कुमारी को दो बच्चों के बाद बंध्याकरण कराने पर प्रदान किया गया. वहीं उषा देवी को शादी के दो वर्ष तक बच्चा नहीं लेने पर दिया गया. तीसरा पुरस्कार सुलोचना कुमारी को शादी के दो वर्ष बाद बच्चा नहीं लेने के लिये मिला. वहीं चौथा पुरस्कार किशोरी रोशनी कुमारी को परिवार नियोजन में जागरूकता लाने के लिए, जबकि पांचवां पुरस्कार उषा देवी को उनके अच्छे कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया. इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मोहन पासवान ने कहा कि परिवार नियोजन आवश्यक है. उन्होंने छोटा परिवार सुखी परिवार के बारे में जानकारी देते हुए लोगों को परिवार नियोजन के लिए प्रेरित किया. इस मौके पर चंद्रशेखर चौधरी, विनय शंकर मिश्रा, पंकज कुमार, हरि मंडल, श्रीराम मंडल समेत सेविका एवं सहिया मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version