Loading election data...

गोड्डा में 55 हज यात्रियों को लगा टीका

हज यात्रियों की उड़ान 9 मई से 25 मई बीच कोलकाता एयरपोर्ट से मदीना के लिए होगी

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 11:49 PM

तसवीर- 03 में पोलियो करी दवा पिलाते हाजी आलम संवाददाता, गोड्डा जिला हज कार्यालय चपरासी टोला में वर्ष 2024 के हज जानेवाले यात्रियों का टीकाकरण किया गया. जिले भर के कुल 55 यात्रियों को पोलियो की खुराक व मेनजाइटिस का टीका लगाया गया. मुख्य अतिथि राज्य अल्पसंख्यक आयोग सदस्य हाजी इकरारुल हसन आलम ने अवकाश प्राप्त अभियंता हज यात्री अब्दुल जब्बार व पत्नी शमां खातून को दो बूंद पोलियो की खुराक दिलायी गयी. हज टीकाकरण शिविर का शुभारंभ किया. श्री आलम ने कहा कि हज का अर्थ होता है फर्ज अदा करना. हज इस्लाम का बुनियादी हिस्सा है. यह हर उस इंसान पर जीवन में एक बार हज करने का फर्ज है. धनवान या फिर आर्थिक स्थिति से कमजोर भी हज का खर्च उठा सकते हैं. हाजी श्री आलम ने कहा कि हज ऐसी इबादत है, जो एकता सामूहिकता और भाईचारे को बढ़ावा देता है. हाजी खुदा के मेहमान होते हैं. जब कोई हज करने जाता है, तो हर प्रकार की बुराइयों को समाप्त करने का वचन लेते हुए नेक रास्ते पर चलने का संकल्प लेता है. हाजी इकरारुल हसन आलम ने हज यात्रियों से देश की उन्नति के लिए दुआ की अपील की. जिला हज को-ऑर्डिनेटर मो इब्राहिम अंसारी कहा कि झारखंड राज्य हज समिति के नोडल पदाधिकारी स्वास्थ्य एवं सिविल सर्जन गोड्डा के संयुक्त तत्वावधान में जिले के 55 हज यात्रियों में (35 पुरुष व 20 महिला) यात्रियों का टीकाकरण एवं स्वास्थ्य परीक्षण सिविल सर्जन गोड्डा ने प्रतिनियुक्त डॉ मो जुनैद आलम, डॉ सोनाली कुमारी की देखरेख में किया गया. सभी को हेल्थ कार्ड एवं हज गाइड भी दिया गया. श्री अंसारी ने बताया कि जिला के सभी हज यात्रियों की उड़ान 9 मई से 25 मई बीच कोलकाता एयरपोर्ट से मदीना के लिए होगी.शिविर में पारा मेडिकल टीम के जय शंकर, प्रभात कुमार झा, अराधना कुमारी ,किरण मरांडी ने टीका लगाया. मौके पर हज यात्रियों के अलावा हज सेवक हाजी तंजीम अहमद, हाजी यूसुफ आलम, मो शमशूल शम्स ,डॉ मो सरफराज ,मो महफूज, मो मिन्हाज, मुनना खान, फरहान, फिरोज आलम ,बुल्लू ,आतिफ रज़ा, मेराज हसन,सोनू , मो कुदूस आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version