16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणतंत्र कप टेबल टेनिस प्रतियोगिता में स्नेहा व अमित का रहा जलवा

गणतंत्र सप्ताह क्रीड़ा समारोह के तहत विभिन्न इंडोर गेम का आयोजन

गणतंत्र सप्ताह क्रीडा समारोह के तहत टेबल टेनिस प्रतियोगिता का एक दिवसीय आयोजन स्थानीय बैथेल मिशन स्कूल में किया गया. खेल के दौरान एकल स्पर्धा का खिताब महिला वर्ग में स्नेहा कुमारी ने लक्ष्मी कुमारी को सीधे सेट में 11-6 एवं 11-2 से पराजित कर अपने नाम किया. पुरुष वर्ग में अमित कुमार ने अविनाश कुमार को सीधे सेटों में 11- 9 एवं 11-7 से शिकस्त देकर खिताब पर कब्जा जमाया. युगल स्पर्धा के महिला वर्ग में स्नेहा एवं कोमल की जोड़ी विजेता रही व लक्ष्मी कुमारी एवं एलिजाबेथ मुर्मू की जोड़ी उपविजेता रही. पुरुष वर्ग में किसलय एवं अमित की जोड़ी विजेता व अविनाश एवं मोहन की जोड़ी उपविजेता रही. मुख्य अतिथि राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष सह बैथल मिशन स्कूल के निदेशक प्रणेश सोलेमन व राज्य हज कमेटी सदस्य हाजी एकरामुल हसन ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. वहीं कैरम प्रतियोगिता का शुभारंभ स्थानीय इंडोर स्टेडियम में किया गया. मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी डॉ. प्राण महतो ने कैरम मैन को स्ट्राइक कर किया. संबोधन में कहा कि कैरम इंडोर ही नहीं बल्कि सबसे पॉपुलर डोमेस्टिक गेम है. उम्र की कोई बाध्यता नहीं रहती है. मेडिटेशन का भी यह एक सशक्त माध्यम है. प्रत्येक बच्चे को इस अपनाना चाहिए. प्रतियोगिता में कुल 140 प्रतिभागी शामिल हैं. इस दौरान आयोजन समिति सदस्य सह प्रतियोगिता के संयोजक व इंटरनेशनल अंपायर सुरजीत झा, नेशनल अंपायर सह प्रतियोगिता के चीफ रेफरी मनीष कुमार सिंह, शिवेंद्र झा, इंतेखाब आलम, शक्ति कुमार, नेशनल प्लेयर काव्य श्री व नवल बिहारी झा मुख्य रूप से मौजूद थे. वहीं तीसरे इंडोर गेम में कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को स्थानीय गांधी मैदान में किया गया. प्रतियोगिता का उदघाटन जिला खेल पदाधिकारी डॉ. प्राण महतो ने किया. दौरान शारीरिक शिक्षक नीरज कुमार सिंह, अनंत कुमार यादव सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी पहलवान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें