16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा व पोड़ैयाहाट के आठ प्रत्याशियों ने जमा कराया चुनावी खर्च का ब्योरा

मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल सहित विभिन्न पार्टी व निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी अपने चुनावी खर्च का ब्योरा जमा कराया

गोड्डा व महागामा विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों ने सोमवार को अपने चुनावी खर्च का ब्योरा जमा कराया है. देर शाम तक दोनों विस से कुल 8-8 उम्मीदवारों ने अपने चुनावी खर्च का ब्योरा जमा कराया है. गोड्डा विस के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल सहित विभिन्न पार्टी व निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी अपने चुनावी खर्च का ब्योरा जमा कराया. चुनावी खर्च का ब्योरा जमा कराये जाने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा कुल तीन तिथियां तय की गयी हैं, जिसमें पहली तिथि 11 नवंबर थी. महागामा के चुनावी खर्च का ब्योरा महागामा में ही जमा कराया गया है. गोड्डा विस से भाजपा के उम्मीदवार अमित मंडल सहित निर्दलीय निरंजन प्रसाद यादव, दिलीप साह सहित कई ने अपने चुनावी खर्च का ब्योरा चुनावी लेखा व्यय कोषांग के समक्ष प्रस्तुत किया गया है. इसमें नामांकन से लेकर चुनाव प्रचार प्रसार में लगे वाहन, चुनावी कार्यालय, कार्यकर्ताओं को खिलाने-पिलाने में हुए खर्च सहित प्रचार-प्रसार के लिए बैनर-होर्डिंग आदि का खर्च प्रत्याशियों ने अपने चुनावी खर्च में प्रस्तुत किया है. हालांकि कुछ खर्चे को तो एफएसटी व एसएसटी टीम द्वारा उम्मीदवारों के खर्च में जोड़ा गया है. देर शाम तक खर्च जमा करने की प्रक्रिया चलती रही. इस बीच यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किस उम्मीदवार ने कितना खर्च किया है. प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व कर्मियों ने बताया कि पूरे रिपोर्ट को तैयार नहीं किया गया हैं. बताया गया कि संभवत: आज सभी खर्च को जोड़ा जाएगा. बहुत सारे खर्च के ब्यौरे को जांच के दौरान प्रत्याशी व उनके अभिकर्ताओं को लाने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें