चुनाव को लेकर वाहनों के अधिग्रहण की कवायद तेज

गांधी मैदान व मेला मैदान में वाहनों को कहराया गया जमा

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 11:29 PM
an image

विस चुनाव 2024 को लेकर चुनाव हेतु बने वाहन कोषांग ने वाहनों के अधिग्रहण की कवायद तेज कर दी है. रविवार से सभी प्रकार के वाहनों को जमा कराया जाना सुनिश्चित करा दिया गया है. जिला परिवहन पदाधिकारी कंचन भुदौलिया ने वाहनों को संग्रहित करने को लेकर अधीनस्थ कर्मियों को जरूरी निर्देश दिये गये हैं. वाहनों की धरपकड की कार्रवाई दो-तीन दिनों पहले से ही जा रही है. अब तक दो-तीन सौ से अधिक वाहनों को जमा करा लिया गया है. स्कूल की बसें सहित विभिन्न प्रकार के छोटी वाहनों को जमा कराया जा रहा है. जिला पुलिस के मदद से वाहनों की धरपकड़ की कार्रवाई की जा रही है. अधिकांश छोटे वाहनों को गांधी मैदान में जमा कराया गया है, जबकि स्कूल की अधिकांश बसों को शहर के मेला मैदान में जमा करा दिया गया है. डीटीओ सह वाहन कोषांग पदाधिकारी श्रीमती भुदौलिया ने बताया कि वाहनों को आज सोमवार को सिकटिया मैदान के लिए डिस्पैच कर दिया जाएगा. क्योंकि सिकटिया मैदान से ही पोलिंग पार्टियों को चुनाव कराये जाने के लिए भेजा जाएगा. मालूम हो कि पूरे चुनाव के सफल संचालन को लेकर तकरीबन 600 छोटी-बड़ी वाहनों का अधिग्रहण किया जाना है. वाहनों के अधिग्रहण को लेकर नोटिस पहले ही निर्गत किया गया है. वाहनों को जमा कराये जाने को लेकर वाहन मालिकों को लगातार फोन कर वाहन जमा कराये जाने के लिए निर्देशित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version