खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है अगलगी पीड़ित 14 परिवार
पीड़ित परिवार को करीब 20 लाख रुपये का हुआ था आर्थिक नुकसान
गोड्डा जिले के मेहरमा प्रखंड के बलबड्डा थाना क्षेत्र के अमरसिंह कित्ता गांव में भीषण अगलगी की घटना में पीड़ित 14 परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं. तपिश भरी गर्मी में ये परिवार पास के हाट परिसर स्थित शेड में पिछली रात सोकर तथा शुक्रवार को दिन भर गर्मी में रह रहे. अगलगी की घटना में पीड़ित परिवार को करीब 20 लाख रुपये की आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है. पीड़ित परिवार के लोगों को प्रखंड प्रशासन की ओर से खाने की सामग्री की व्यवस्था की गयी है. मगर ये परिवार फिलहाल खुले में रह रहे हैं. पीड़ित परिवार के बीच विभिन्न तबके के लोगों की ओर से आवश्यक सहयोग किया जा रहा है. मेहरमा प्रमुख पति मुकेश कुमार व समाजसेवी चंद्रकला देवी ने सभी पीड़ित परिवार को खाद्य सामग्री के साथ तिरपाल व कंबल की व्यवस्था करायी है. बीडीओ अभिनव कुमार ने बताया कि अगलगी पीड़ित परिवार में हुई क्षति का आकलन किया गया है. ऐसे परिवार को जल्द ही सरकार की ओर से मिलने वाले मुआवजे की व्यवस्था होगी. वहीं दूसरी ओर, लगातार मांग पर क्षेत्र के लोगों को आवश्यक सुविधा को एवं अग्निकांड को देखते हुये महागामा में दमकल वाहन की व्यवस्था की गयी है. दो दिन पहले वाहन की व्यवस्था के बाद बाद गुरुवार को अचानक अमर सिंहकित्ता में अगलगी की घटना में 14 घर जलकर राख हो गया. इस क्रम में सूचना पर मात्र 15 से 20 मिनट में दमकल वाहन गांव पहुंच गया, जिससे आग पर काबू पा लिया गया. अगर दमकल समय पर नहीं पहुंचता तो कई अन्य घर जलकर राख हो जाता. ग्रामीणों ने बताया कि दमकल के ही कारण आज कई घर खाक होने से बच गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है