गोड्डा/ महगामा. झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे और अंतिम चरण का नामांकन शुरू हो गया है. मंगलवार को गोड्डा विधानसभा के अलावा महागामा व पोड़ैयाहाट विधानसभा के लिए नामांकन प्रक्रिया आरंभ हो गया है. दूसरे चरण के नामांकन के पहले दिन गोड्डा, पोड़ैयाहाट व महागामा में एक भी उम्मीदवार ने नामांकन पर्चा दाखिल नहीं किया. गोड्डा व पोड़ैयाहाट का नामांकन एसडीओ कार्यालय में किया जा रहा है, जिसमें गोड्डा का नामांकन पर्चा एसडीओ के समक्ष तथा पोड़ैयाहाट के लिए निर्वाची पदाधिकारी जिला भू-अर्जन पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. जबकि महागामा में एसडीओ आलोक वरण केसरी निर्वाची पदाधिकारी बनाये गये हैं. हालांकि पहले दिन किसी ने भी किसी भी विधानसभा चुनाव के लिए पर्चा दाखिल नहीं किया है. पहले दिन गोड्डा विधान सभा में नामांकन के लिए कुल 7 लोगों ने नामांकन परचा खरीदा है, जिसमें राजद के संजय प्रसाद यादव, भाजपा के अमित कुमार मंडल, निर्दलीय प्रीतम कुमार सिंह, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के परिमल ठाकुर, निर्दलीय ज्ञानेश्वर झा, निर्दलीय इंद्रजीत शर्मा, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया के बलराम पासवान हैं. वहीं, पोड़ैयाहाट विधान सभा से निर्दलीय जेबियर यादव, भाजपा के देवेंद्रनाथ सिंह व निर्दलीय ठाकुर विक्रम सिंह ने अपना नामांकन पर्चा खरीदा है. जबकि महागामा विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर हारूण रसीद ने भी नामांकन पर्चा खरीदा है. विधानसभा चुनाव नामांकन को लेकर अनुमंडल कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ आलोक वरण केसरी, एआरओ सोनाराम हांसदा, अभिनव कुमार, विजय कुमार मंडल आदि मौजूद थे. वहीं, अनुमंडल कार्यालय जाने वाली सड़क की बैरिकेडिंग कर नामांकन व नाम निर्देशन पत्र खरीदने वाले अभ्यर्थी को पड़ताल कर अंदर जाने दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है