राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए मोतिया ओपी के पाम विलेज रिजॉर्ट, सिकटिया में एसडीपीओ गोड्डा की अध्यक्षता में इंटर स्टेट जिले के पुलिस की एक बैठक बुलायी गयी थी. बैठक में एसडीपीओ बौंसी (बांका), पुलिस उपाधीक्षक कुमार गौरव सहित गोड्डा व दुमका के कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. पुलिस द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कई विषयों पर चर्चा की गयी. गोड्डा जिले की पुलिस ने बांका जिले की पुलिस को चुनावी संबंधी आशय से अवगत कराया. साथ ही दाेनों राज्यों की पुलिस के बीच कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. इसमें दोनों राज्यों तथा जिले की सीमाओं पर गहन चौकसी रखे जाने को कहा गया. इसके अलावा संवेदनशील मार्ग (जहां चेक पोस्ट चिह्नित किया गया है) को सक्रिय करने तथा सीसीटीवी कैमरा लगाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया है. अपराधियों, अवैध परिवहन, संदिग्ध वाहन, गांजा, अवैध शराब, अवैध आर्म्स के विरुद्ध छापामारी करने को कहा गया, ताकि इस पर पूर्णतया अंकुश लगाया जा सके. चुनाव के दौरान किसी प्रकार की अवैध गतिविधियां संचालित नहीं होने को लेकर चर्चा की गयी. वहीं कांडों के फरार वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर हरसंभव पहल करने को कहा गया. इसके अलावा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र के बीच अवस्थित नदी में सघन पेट्रोलिंग करने, आसूचना संकलन कर असामाजिक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक करवाई करने, पड़ोसी जिले के अपराधियों के आवागमन पर सघन निगरानी करने, विधानसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष सौहार्दपूर्ण वातावरण में कराये जाने का हर संभव प्रयास करने को कहा गया. दोनों राज्यों की पुलिस के बीच इस मामले में गंभीरता से कार्य करने को कहा गया, ताकि चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सके. इस मौके पर पुलिस निरीक्षक (पथरगामा) दिनेश महली, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी बौंसी, बांका, पुलिस निरीक्षक हंसडीहा, थाना प्रभारी पथरगामा, गोड्डा (मु), बसंतराय, पथरगामा, पंजवारा, धोरेया (बांका) आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है