हादसे को आमंत्रण दे रहा क्षतिग्रस्त पुलिया

मरम्मत के अभाव में जर्जर होने के कारण ग्रामीणों को हो रही कठिनाई

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 11:17 PM

महागामा के मांगन पिपरा गांव में सड़क और पुलिया की स्थिति काफी जर्जर होने के कारण ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. गांव के मुख्य मार्ग पर बना पुलिया पूरी तरह जर्जर हो चुका है. बारिश के दिनों में स्थिति और भी खराब हो जाती है. सड़क और पुलिया कीचड़ और गड्ढों में तब्दील हो जाते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि मरम्मति के अभाव में पुलिया हादसे को आमंत्रण दे रहा है. सड़क से होकर आने-जाने वाले छोटे-बड़े वाहन पिकअप और ट्रक अक्सर जर्जर पुलिया में फंस जाता है. बाइक सवारों के दुघर्टनाग्रस्त होने की घटनाएं तो आम बात हो गयी हैं. स्थानीय ग्रामीण अब्दुल बारीक, शाहबाज आलम आदि ने बताया कि हाल ही में एक पिकअप वाहन पुलिया में फंस गया. वाहन को बाहर निकालने में घंटों मशक्कत करनी पड़ी.

टहनियों का उपयोग कर पुलिया पर बनाया अस्थायी रास्ता

ग्रामीणों ने मिलकर पेड़ की कटाई की और उसकी टहनियों का उपयोग कर पुलिया पर अस्थायी रास्ता बनाया. ग्रामीणों ने बताया कि समस्या की शिकायत जिला प्रशासन से कई बार की जा चुकी है. लेकिन इस दिशा में न तो पंचायत स्तर पर कोई पहल की गयी और न ही प्रशासन के स्तर पर कोई कार्रवाई की गयी. इस कारण समस्या जस की तस बनी हुई है. ग्रामीणों ने जल्द से जल्द पुलिया और सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है, नहीं तो बाध्य होकर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version