18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो व तीन मई को सुंदरपहाड़ी गोलीकांड मामले में बयान कलमबद्ध करेगी जांच कमेटी

बड़ा डांगापाड़ा के ग्रामीण, परिवार के सदस्य व गवाह को बयान के लिए बुलाया

गोड्डा जिला दंडाधिकारी सह डीसी जिशान कमर के निर्देश पर सुंदरपहाड़ी प्रखंड के डांगापाड़ा में गत 17 अप्रैल को हुए गोलीकांड में आदिम जनजाति के हरिनारायण पहाड़िया की मौत के मामले की जांच को लेकर एसडीओ की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया है. हरिनारायण पहाड़िया की गोली लगने से हुई मौत के मामले में अदालती जांच को लेकर बयान भी लिया जायेगा. बयान को कलमबद्ध करने के लिए डीसी ने निर्देश पर दो दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया है. सुंदरपहाड़ी प्रखंड कार्यालय में बयान कलमबद्ध करने को लेकर दो व तीन मई को कैंप की जानकारी एसडीओ वैद्यनाथ उरांव की ओर से दी गयी है. बताया गया है कि 17 अप्रैल को सुंदरपहाड़ी प्रखंड के बड़ा डांगापाड़ा के ग्रामीण हरिनारायण पहाड़िया की मौत गोली लगने से हुई थी. मामले पर अदालती जांच हेतु तीन सदस्यीय कमेटी में एसडीओ वैद्यनाथ उरांव, कार्यपालक दंडाधिकारी मोनिका बास्की, सुंदरपहाड़ी के बीडीओ सोमनाथ बनर्जी काे प्रतिनियुक्ति करते हुए एक सप्ताह के अंदर विस्तृत जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. दो व तीन मई को सुंदरपहाड़ी प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रतिनियुक्त दंडाध्द्विकारी की ओर से बयान कलमबद्ध किया जायेगा. बड़ा डांगापाड़ा के सभी आमजन, गवाह, संबंधित व्यक्ति एवं नजदीकी रिश्तेदार प्रखंड कार्यालय परिसर में उपस्थित होकर घटना के संबंध में अपना बयान देंगे. बयान कलमबद्ध कर जांच प्रक्रिया को पूरी करने में मदद की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें