23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा नेता निरंजन सिन्हा के नेतृत्व में निकाली गयी बाइक रैली

ग्रामीणों ने श्री सिन्हा को 101 किलो का माला पहनकर गर्मजोशी से किया गया स्वागत

महागामा विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता सह समाजसेवी निरंजन कुमार सिन्हा के नेतृत्व में मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी. कार्यक्रम में युवा, महिला व बुजुर्ग लोगों ने भारतीय जनता पार्टी को लाने का संकल्प लिया. बाइक रैली अमौर स्थित आवास से निकला. उसके बाद खिरौंदा, खिरौंदी, बुधासन बाजितपुर, सिंघाड़ी, पाहाड़खंड, बाराहाट बाजार, सिदो-कान्हू चौक, गोविंदपुर, ईटहरी, मसूरिया, कुमरडोय, दिग्गी, सिमानपुर, परासी चौक, चांदा, चपरी, खरखोदिया, पक्सो, मैनाचक, कस्बा, चंम्पा, मेहरमा, डोय, घोरीचक, चौरा, छोटी व बड़ी धनकुडीया, बलबड्डा चौक, शांतिनगर व चित्रसेन के बाद पुन: अमौर ग्राम में आकर संपन्न हुआ. रैली ने करीब 90 किलोमीटर तक का रास्ता तय किया. सिदो-कान्हू चौक पत्तीचक मेहरमा में स्थानीय ग्रामीणों ने श्री सिन्हा को 101 किलो का माला पहनकर गर्मजोशी से स्वागत किया. शंकरपुर, अमजोरा, पत्तीचक, ईटहरी समेत दर्जनों गांव के ग्रामीणों ने भाजपा नेता निरंजन कुमार सिन्हा को महागामा से पीरपैंती के नये रेल रूट के विस्तार को लेकर ग्रामीणों को आ रही समस्याओं से अवगत कराया. श्री सिन्हा ने मामले को सांसद डॉ निशिकांत दुबे के समक्ष रखे जाने पर बल दिया. श्री सिन्हा ने यह भी कहा कि अगर इन मांगों को पूरी नहीं की जाती है तो जोरदार लड़ाई में ग्रामीणों के साथ हैं. कहा कि नये रूट से पटरी बिछाई गयी, तो पहले उनके ऊपर पटरी रेलवे को बिछाना पड़ेगा. दौरान शिवम एन सिन्हा, अमौर मुखिया मधुमाला सिन्हा, सुमित सिन्हा, पवन सिंह, राजा बाबू, राजेश लाल, सुमन मंडल, प्रीतम कुमार, मन्नू राम, प्रभात कुमार, भुनेश्वर यादव, बबलू मुर्मू, शोभा मरांडी, मनजीत सिंह बादल, अभिषेक सिंह, नितेश पासवान, सचिन यादव, निर्मल उरांव, पवन मंडल, सुनील सिंह, अरुण कुमार सिंह, वार्ड सदस्य विनोद कुमार, वार्ड सदस्य मुन्नी देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें