बिजली की मांग को लेकर लोहंडिया बाजार के लोग करेंगे जल सत्याग्रह

14 दिन के अंदर गांव में बिजली के लिए ग्रामीणों ने दिया था अल्टिमेटम

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2024 11:34 PM

राजमहल कोल परियोजना के प्रभावित गांव लौहंडिया बाजार के ग्रामीण चार जुलाई को गांव के शिव मंदिर तालाब में प्रवेश कर जल सत्याग्रह कर बिजली की मांग करते हुए शपथ भी लेंगे. ग्रामीणों ने कहा कि कुछ दिन पूर्व परियोजना प्रबंधन के एरिया कार्यालय में ग्रामीण शोभायात्रा के माध्यम से ज्ञापन दिया था तथा ग्रामीण ज्ञापन के माध्यम से प्रबंधन को कहा था कि 14 दिन के अंदर बिजली गांव के ग्रामीणों को दिया जाये. अन्यथा ग्रामीण मजबूर होकर परियोजना के कोयला खनन कार्य को बाधित करेंगे. लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी प्रबंधन कोई भी सकारात्मक पहल नहीं की है. इसी के आलोक मैं प्रबंधन के विरुद्ध जल सत्याग्रह किया जाएगा. 4 जुलाई को सुबह 9:00 बजे से 5 घंटे ग्रामीण तालाब में प्रवेश कर जल सत्याग्रह कर बिजली लेने के लिए शपथ लेंगे. ग्रामीणों ने कहा कि प्रबंधन गांव के ग्रामीणों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. जबकि गांव के बगल में कोयला खनन का कार्य होता है. ग्रामीण हैवी ब्लास्टिंग एवं धूलकण से प्रभावित होते हैं. लेकिन प्रबंधन अन्य कई गांव में बिजली दिया है. पर इस गांव की उपेक्षा की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version