हाइवा से कुचलकर बोहा पंचायत समिति सदस्य की मौत

दुर्घटना में मौत के बाद आक्रोशित हुए ग्रामीण

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2025 11:33 PM

पथरगामा

पथरगामा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बोहा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य हरिश्चंद्र महतो (45 वर्ष) की मौत हाइवा से कुचल कर हो गयी. हाइवा सड़क निर्माण कंपनी डीबीएल की है. दोपहर को हुई घटना के बाद उग्र ग्रामीणों ने पिपरा व होपना टोला जाने वाली ग्रामीण सड़क को जाम कर दिया. सड़क जाम लगातार आठ घंटे से चल रहा है. उग्र ग्रामीण किसी की भी सुनने को तैयार नहीं है. ग्रामीणों को समझाने के लिए बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारी गांव में कैंप किये हुए हैं. जानकारी के अनुसार पीपरा पंचायत के होपनाटोला गांव के समीप डीबीएल कंपनी के पत्थर लदे हाइवा से कुचलकर पंसस हरिश्चंद्र महतो की घटनास्थल पर ही मौत गयी.

बाइक से गोड्डा के लिए निकले थे पंसस हरिश्चंद

हरिश्चंद अपने घर तेलोलिया से किसी कार्य को लेकर बाइक से गोड्डा के लिए निकले थे. होपना टोला मोड़ के समीप डीबीएल के हाइवा से कुचलने की वजह से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जानकारी के बाद गुस्साये परिजन एवं भीड़ ने न्याय संगत कार्रवाई व मुआवजे की मांग को लेकर होपना टोला मार्ग पर शव को रखकर सड़क जाम कर दिया. जानकारी पर बीडीओ नितेश कुमार गौतम, सीओ कोकिला कुमारी, पुलिस निरीक्षक विष्णुदेव चौधरी, थाना प्रभारी मनोहर कुमार, अवर निरीक्षक राम विनय सिंह, सुनील कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक अनिल यादव, नारद कुमार, गौतम साह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर हटाने को कहा. मगर लोगों ने किसी की बातों को नहीं सुना. जाम हटाने से इनकार कर किया. सूचना पर मंत्री संजय यादव के पुत्र रजनीश कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे, मगर ग्रामीणों ने उनकी बातों को भी नहीं सुना. समाचार प्रेषण तक थाना में वार्ता जारी थी व लोग जामस्थल पर डटे हैं. मृतक अपने पीछे पत्नी मनीषा देवी, 18 वर्षीय पुत्र उत्तम कुमार व 14 वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी को छोड़ गये हैं. मृतक की पत्नी पाकुड़ जिले के हिरणपुर में संविदा पर एएनएम के पद पर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version