महागामा प्रखंड क्षेत्र में डीलरों की मनमानी चरम पर है. एक ताजा मामला प्रखंड के विश्वासखानी गांव का है. यहां के लाभुकों ने डीलरों की मनमानी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सोमवार को दर्जनों की संख्या में कार्डधारकों ने डीलर के रवैये के विरुद्ध जमकर आक्रोश जताया और प्रदर्शन किया. जानकारी के अनुसार महिला एसएचजी काला डुमरिया पर राशन वितरण में मनमानी करने के साथ राशन वितरण में गड़बड़झाला करने का आरोप लगाया है. लाभुकों ने बताया कि एक ओर जहां मिलने वाली राशन में कटौती की जाती है, तो वहीं राशन वितरण में महिला स्वयं सहायता समूह डीलर की ओर से लगातार मनमानी की जा रही है. कार्डधारकों से फिंगर प्रिंट के माध्यम से ऑनलाइन राशन का उठाव कर लिया जाता है और राशन से वंचित कर दिया जाता है. मौके पर संजू देवी, रंजू देवी, कैलाश मंडल, गुलाबी मंडल, राधमा देवी, जबांटी देवी, चंदा देवी, कुंदन कुमार, झूमा देवी आदि का कहना था कि महिला स्वयं सहायता समूह में जब वे लोग राशन उठाने के लिए जाते हैं, तो डीलर राशन वितरण करने में रोज बहाना बनाते हैं. सभी कार्डधारी मनमानी से त्रस्त हैं. ग्रामीणों ने जिला एवं प्रखंड प्रशासन से मांग किया है कि इसकी जांच कर डीलरों के ऊपर कानूनी कार्यवाही की जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है