योजनाओं चयन में ग्रामीणों व वार्ड सदस्य की हो भागीदारी : प्रशिक्षक
प्रखंड के प्रशिक्षण भवन में ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हो गया.
तस्वीर-33 प्रशिक्षण प्राप्त करते दल के सदस्य प्रतिनिधि, बोआरीजोर प्रखंड के प्रशिक्षण भवन में ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हो गया. प्रशिक्षक सेबेस्तियन सोरेन ने बताया कि सबकी योजना, सबका विकास अभियान के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसमें वार्ड सदस्य एवं पंचायत सचिव को विशेष रूप से जानकारी दी जा रही है. इसका मुख्य उद्देश्य है कि गांव में मूलभूत योजना का चयन कर कार्य किया जाए. ताकि अधिक से अधिक ग्रामीण को योजना का लाभ मिल सके. वार्ड सदस्य गांव के होते हैं, उन्हें ग्रामीण की योजना के बारे में अधिक जानकारी रहती है. इसलिए योजना के चयन में ग्रामीण के प्राथमिकता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. मनरेगा योजना, 15वें वित्त आयोग, डीएमएफटी योजना व अन्य योजना जो गांव में संचालित होना है. सभी योजना में ग्रामीणों के सहमति से मूलभूत योजना का चयन करें. मौके पर मुजाहिद, सुरेश मरांडी, योगेंद्र पासवान, वासुदेव साह, रोदन राय आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है