थाना भवन का निर्माण नरोत्तमपुर में किये जाने का विरोध

नवारा थाना भवन के निर्माण के लिए जगह बदलने को लेकर ग्रामीणों ने दिया धरना

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 11:17 PM

महागामा प्रखंड के हनवारा थाना भवन का निर्माण विश्वासखानी पंचायत के नरोत्तमपुर में किए जाने के विरोध में रविवार को हनवारा सहित आसपास गांवों के ग्रामीणों, बुद्धिजीवियों एवं सामाजसेवियों ने मिल्की चौक के समीप धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया. ग्रामीणों की मांग है कि हनवारा मुख्य बाजार है. हनवारा में एतिहासिक हाट सप्ताह में दो दिन लगता है. इसके अलावा उच्च विद्यालय, एसबीआइ बैंक समेत बिजनेस मैन आदि है. वर्तमान में सामुदायिक भवन में थाना करीब 14-15 वषों से चल रहा है. लेकिन हनवारा में थाना भवन निर्माण नहीं कराकर हनवारा से करीब 10 किमी दूर सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के नरोत्तमपुर में गैरमजरूबा भूमि पर अनापत्ति जारी की गयी है, जिससे लोगों में भारी आक्रोश है. धरना प्रदर्शन में शामिल लोगों का स्पष्ट कहना था कि थाना भवन का निर्माण नरोत्तमपुर में होने से लोगों को पुलिस से जुड़ी सेवाओं को प्राप्त करने में असुविधा होगी. इसलिए हनवारा में ही भवन निर्माण होना चाहिए और किसी भी हाल में थाना भवन का निर्माण दूरदराज में नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि हनवारा के आसपास थाना भवन होने से लोगों को पुलिस सेवाओं का लाभ मिल सकेगा. वहीं महागामा एसडीओ के निर्देशानुसार धरनास्थल पर महागामा सीओ डॉक्टर खगेन महतो एवं हनवारा थाना प्रभारी राजन कुमार राम पहुंचकर धरना प्रदर्शन में शामिल लोगों से वार्ता किया.

मुद्दे का जल्द निकाला जायेगा समाधान : सीओ

साथ ही महागामा सीओ ने आश्वासन दिया कि इस मुद्दे का हल जल्द ही निकाला जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रशासन हनवारा वासियों की भावनाओं का सम्मान करती है. उन्होंने कहां कि इस मुद्दे पर अगामी 10 दिनों के भीतर समाधान निकाला जाएगा. सीओ के आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन को तत्काल समाप्त किया गया. ग्रामीणों ने कहा कि अगर 10 दिन के अंदर समस्या का सामाधान नहीं हुआ तो बाध्य होकर आमरण अनशन के साथ धरना प्रदर्शन किया जाएगा. मौके पर महगामा 20 सूत्री अध्यक्ष फिरोज अख्तर, जिला परिषद प्रतिनिधि मन्नान, पूर्व मुखिया मंजूर आलम, मुखिया प्रतिनिधि बद्री साह, केसरी यादव, शाहीन आलम, शाकिर आलम, गगन भगत, रामजी पासवान, अब्दुल गनी, अनिरुद्ध यादव, नजाम, रफीक आलम, मिलन कुमार, नवरत्न शर्मा, शोहेब आलम हसन, करिया पंचायत के पूर्व मुखिया जहांगीर अंसारी सहित अन्य ग्रामीण व स्थानीय लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version