इंसाफ के लिए ग्रामीणों ने निकाला कैंडल मार्च
पथरगामा के द्ववारिचक निवासी ओम कुमार की मौत के मामले में एकजुट हुए ग्रामीण
पथरगामा में रविवार को ग्रामीणों ने कैंडल मार्च निकाला. बता दें कि पिछले दिनों द्वारिचक पथरगामा निवासी रंजीत कुमार दास उर्फ कटकून दास का 10 वर्षीय पुत्र ओम कुमार की मौत के मामले में इंसाफ को लेकर परिजनों के साथ ग्रामीणों ने कैंडल मार्च निकाला. पथरगामा के एसबीआइ शाखा के समीप से मृतक के पिता रंजीत दास की अगुवाई में निकली कैंडल मार्च पथरगामा अस्पताल रोड होते हुए बीएसएनएल टावर चौक तक परिभ्रमण किया. इस दौरान कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में शामिल ग्रामीण महिला-पुरुष हाथ में कैंडल लिए नारे लगाते चल रहे थे. मृतक ओम कुमार को इंसाफ मिले…ओम कुमार के हत्यारे को फांसी की सजा मिले… आदि नारे लगाते हुए कैंडल मार्च के माध्यम से मांग की गयी. बताते चलें कि विगत एक सप्ताह पूर्व बालक ओम कुमार का शव पथरगामा मुख्य चौक के पाश्चिम दिशा स्थित पुराना अलगड़ा के पीछे पोखर से बरामद किया गया था. इस मामले में मृतक बालक के पिता ने थाने में आवेदन देकर पुत्र की हत्या कर पोखर में फेंक दिये जाने का शक जताया है. इस घटना में अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर परिजन व ग्रामीणों में असंतोष बढ़ता जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है