पथरगामा. भारतीय जनता पार्टी की बैठक शनिवार को सोनारचक गांव के पास तेल गोदाम परिसर में आयोजित की गयी. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रामस्वरूप पंडित ने की. इसमें गोड्डा विधानसभा के प्रभारी एवं जामताड़ा के वरिष्ठ भाजपा नेता हरिमोहन मिश्रा मौजूद थे. बैठक से पूर्व पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. बैठक में गोड्डा विधानसभा प्रभारी हरिमोहन मिश्रा ने कार्यकर्ताओं को कई निर्देश दिया. बैठक में संगठन मजबूती एवं पन्ना प्रमुख पर विशेष रूप से ध्यान देने की बात कही. श्री मिश्रा ने कहा कि भाजपा की सरकार के साथ-साथ गोड्डा में भाजपा की जीत सुनिश्चित करनी है. कहा कि जिस तरह अमित शाह ने झारखंड से परिवर्तन संकल्प यात्रा तैयार की है. इस बार राज्य की जनता हेमंत सोरेन की सरकार को उखाड़ फेंकेगी. कहा कि कार्यकर्ता लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें. विधानसभा विस्तारक महेश पांडेय एवं प्रखंड प्रभारी परिणीता झा ने भी अपनी अपनी बातों को रखा. प्रखंड अध्यक्ष ने एकजुटता पर जोर दिया. प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि 24 सितंबर को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में से किसी एक के गोड्डा आने की संभावना है. बैठक का संचालन प्रखंड महामंत्री मुनीलाल भगत ने किया. मौके पर पूर्व मुखिया खगेश महतो, चुन्ना भगत, प्रखंड महामंत्री संजय झा, प्रखंड उपाध्यक्ष सोनू भगत, अजय महतो, प्रखंड मंत्री सुबोध भगत, रामप्रसाद महतो, रामकिशुन महतो, भरत महतो, नंदलाल मोदी, शोभा देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है