आंगनबाड़ी सेविका ने प्रभात फेरी निकालकर मतदाताओं को किया जागरूक

मतदाता जागरूकता संबंधी पोस्टर लेकर गांव का भ्रमण किया

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 11:52 PM
an image

महागामा प्रखंड क्षेत्र में बीएलओ सह आंगनबाड़ी सेविका ने प्रभात फेरी निकालकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया. इस दौरान प्राथमिक विद्यालय भोजूचक बूथ क्षेत्र के मतदाताओं को प्रभात फेरी निकालकर शत् प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया. मतदाता जागरूकता संबंधी पोस्टर लेकर गांव का भ्रमण किया गया. मौके पर लोकतंत्र का पर्व मनाएं और वोट डालने बूथ पर जाएं, पहले मतदान फिर जलपान, जो बांटे दारू नोट उसको कभी न देंगे वोट आदि नारे लगाये गये. बीएलओ ने बताया कि जागरूक और सतर्क मतदाता लोकतंत्र के भाग्य विधाता हैं. धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना निर्भीक होकर मताधिकार का प्रयोग करें. बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान बीएलओ सह आंगनबाड़ी सेविका लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखते हुए स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाये रखते हुए निर्भीक होकर मतदान करने के लिए मतदाताओं को प्रेरित करने का कार्य कर रही है. जहां प्रत्येक बूथ पर अधिक से अधिक मतदाताओं से संपर्क कर मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है. इस दौरान विधानसभा चुनाव में दिव्यांग, 85 प्लस मतदाताओं को सरकार द्वारा मतदान के लिए दी जाने वाली सुविधाओं की भी जानकारी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version