शहर में शुरू हुआ झामुमो का सदस्यता अभियान, पार्टी से जुड़ रहे लोग

वार्ड संख्या 05, 10, 11 व 12 में जाकर लोगों को पार्टी से जोड़ा

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 11:43 PM
an image

झारखंड मुक्ति मोर्चा की नगर ईकाई की ओर से सदस्यता अभियान शुरू किया गया. इस क्रम में नगर सचिव राजकुमार दास ने वार्ड संख्या 05, 10, 11 व 12 में जाकर लोगों को पार्टी से जोड़ा. दर्जनों लोगों को पार्टी का सदस्य बनाते हुए उन्हें पार्टी का पट्टा भी पहनाया गया. पार्टी में सदस्य बनने वालों में शिवम कुमार दुबे, दिवाकांत झा, बाबुल कुमार, विवेक कुमार, विपिन कुमार, चंदन कुमार मंडल, तुषार कुमार कर्ण, छोटू कुमार, प्रदीप कुमार, शीश राजा, गणेश कुमार, सुनील कुमार आदि ने कहा कि झामुमो से जुड़कर उन्हें जिला व राज्य के विकास करने वाले हेमंत सोरेन को मजबूत बनाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version