बड़ा पाकतरी के लोगों ने सड़क की मांग को लेकर कराया था अवगत

वोट बहिष्कार का किया था ऐलान, पहाड़िया महिला की मौत के बाद जागे ग्रामीण

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 11:18 PM

सुंदरपहाड़ी एक बार फिर चर्चा में आ गया है. सड़क को लेकर होने वाली परेशानी के साथ-साथ गत दिनों प्रसव वेदना से जूझ रही पहाड़िया महिला की मौत ने सभी को संवेदनशील कर दिया है. इस मामले के महज चार दिन पहले प्रखंड के बड़ा पाकतड़ी पंचायत के लोगों ने प्रखंड प्रशासन को सड़क की मांग को लेकर बैठक कर वोट बहिष्कार का भी निर्णय लिया था. प्रखंड प्रशासन को ज्ञापन देते हुए मांग रखा था. बड़ा पाकतरी प्रखंड का सबसे बड़ा पंचायत है. यहां सर्वाधिक 26 राजस्व ग्राम है, जिसकी आबादी लगभग 3000 से भी अधिक है. पंचायत के सभी 26 गांव वर्षों से मुख्य रूप से ””””सड़क के कारण परेशानी का दंश झेल रहा है. सड़क सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के मुद्दे को लेकर पंचायत के सभी 26 ग्राम के लोगों का तल्ख तेवर कर वोट नहीं डालने का निर्णय लिया था. बीडीओ के नाम दिये पत्र में जिक्र कर बताया गया कि उन्हें परेशानी हो रही है. प्रशासन की काफी आजमाइस एवं ग्रामीणों को मनाने के आश्वासन के बाद विगत लोकसभा चुनाव की तुलना में विधानसभा चुनाव में काफी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. प्रशासन के साथ बैठक के दौरान ग्रामीणों ने सुंदरपहाड़ी बीडीओ के नाम 12 सूत्री मांग पत्र सौंपा था. इसमें बलामी से सलगामा होते हुए पेरतारा तक छह किलोमीटर दूरी तक पक्की सड़क निर्माण, बलामी से छोटा चामेर एवं नदो पाड़ा होते हुए बड़ा चामेर तक छह किलोमीटर दूरी तक पक्की सड़क निर्माण, बलामी मुख्य सड़क से बड़ा पाकतड़ी प्रधान टोला पहाड़िया टोला, बुइया टोला एवं तक दो किलोमीटर तक पक्की सड़क निर्माण, जांगी टोला, बड़ा पालमा, संथाली टोला से पहाड़िया टोला दालकुंडी संथाली टोला होते हुए ग्राम सीदा पाड़ा तक 8 किलोमीटर दूरी तक पक्की सड़क निर्माण एवं गढ़गामा मुख्य सड़क से छोटा पालमा एवं डुमली होते हुए नाथगोड़ा तक चार किलोमीटर दूरी तक पक्की सड़क निर्माण, नाथगोड़ा मुख्य सड़क से चरचरी होते हुएआर्डो तक तीन किलोमीटर दूरी तक पक्की सड़क निर्माण, चेबो जावरा मोड़ मुख्य सड़क से छतनी तासगामा होते हुए राजाभीठा तक छह किलोमीटर पक्की सड़क का निर्माण, चेवो जावरा मोड़ मुख्य सडक से चेवो गढ़सिंगला होते हुए टटक पाड़ा तक 6 किलोमीटर दूरी तक पक्की सड़क का निर्माण, छतनी से तेलोपाड़ा तक एक किलोमीटरदूरी तक पक्की सड़क निर्माण, चामडाडे ऊपर टोला से नीचे टोला तक1 किलोमीटर पक्की सड़क का निर्माण, मांसपाड़ासे बड़ा चामेर तक चार किलोमीटरतक पक्की सड़क निर्माण एवं बड़ा पलमा मुख्य चौक से ग्राम सिंगर तक तीन किलोमीटर दूरी तक पक्की सड़क निर्माण मुख्य रूप से शामिल है. वहीं सालगामा, पेरतारा, छोटा चामेर, नादोपाड़ा, बड़ा चामेर, बड़ा पाकतड़ी के प्रधान टोला पहाड़िया टोला एवं बुइया टोला, बड़ा पालमा, छोटा पालमा, गढ़गामा, चरचरी, आद्रो छतनी, तासगामा, राजाभीठा, गढ़सिंगला टटक पाड़ा, तेलो पाड़ा एवं चामडाडे ग्राम में बिजली एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की मांग शामिल किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version