14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश के विकास के लिए मतदान करना सभी नागरिकों का कर्तव्य : डॉ तुषार

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत वोट करें, देश गढें का आयोजन

महागामा अनुमंडल के हनवारा स्थित परसा कॉलेज परसा में प्रभात खबर की ओर से स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वोट करें, देश गढ़ें के तहत आयोजित कार्यक्रम के दौरान कॉलेज में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं के बीच एक जून को होने वाले चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान की अपील की गयी. कार्यक्रम के दौरान मंच की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ प्रो तुषार कांति ने छात्रों के बीच मतदान के महत्व पर जानकारी दी. श्री कांति ने कहा कि देश के विकास के लिए हरेक नागरिकों का कर्तव्य बनता है कि वो मतदान करें. मतदान करने से ही समाज व प्रांत की दिशा तय होती है. डॉ कांति ने यह भी कहा कि जिस संविधान के तहत लोगों को मतदान का अधिकार मिला है, देश में इससे बड़ा अधिकार ही नहीं है. यह अधिकार हर पांच वर्ष के दौरान लोगों को प्रयोग करने का मौका देता है. कहा जाये, तो लोकसभा चुनाव देश का महापर्व है. छात्रों को यह भी बताया कि एक आदर्श नागरिक का कर्तव्य है कि वो अपने वोट के अधिकार को हर हाल में प्रयोग करें. खास कर देश के युवाओं को इस महापर्व में अपनी ओर से पूरी कोशिश करनी चाहिये कि आस-पड़ोस के भी लोग मतदान में शामिल होकर देश को आगे बढाने में पूरी तरह से अपने दायित्व का निर्वहन कर सकें. श्री कांति ने सभी छात्रों को चुनाव में वोट व उनके महत्व के साथ शपथ दिलाते हुए लोकतंत्र को मजबूत बनाने एवं स्वच्छ तथा निष्पक्ष होकर मतदान करने को कहा. मतदान करने से हम सामाजिक न्याय, पारदर्शी एवं दायित्वपूर्ण सरकार का चयन करते हैं. आवश्यक है कि हम जाति, धर्म, नस्ल, वर्ग, संप्रदाय आदि से ऊपर उठकर योग्य एवं कर्मठ उम्मीदवार का चयन करें, जिससे हमारी समस्याओं का निराकरण शीघ्रता के साथ हो सके. किसी भी कीमत पर हमें मतदान करने से चूकना नहीं चाहिए. मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित करना चाहिए. मंच संचालन प्रतिनिधि परवेज आलम ने किया, जबकि सहयोगी के रूप में प्रतिनिधि फिरोज आलम मौजूद रहे.

मताधिकार हमारा अधिकार, करें निर्वहन : प्रो संदीप

हिंदी विभाग के प्रोफेसर संदीप कुमार ने कहा कि देश को मजबूत बनाने में सभी का योगदान तभी संभव हो पायेगा, जब लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाएंगे. आज देश के लोगों का विकास अच्छी सरकार की बदौलत है. देश में जब तक मजबूत व टिकाऊ सरकार नहीं बनेगी, तब तक हम आगे विकास की बात नहीं कर सकेंगे. कहा कि हम अपने मताधिकार का प्रयोग करें तथा एक वोटर भी ना चूकें, इसलिए सभी को प्रेरित भी करें.

पहले मतदान फिर जलपान : प्रो सरफराज

कॉलेज के गणित विभाग के प्रो मो सरफराज ने कहा कि चुनाव के दिन हर हाल में पहले सभी लाेग सीधे मतदान केंद्र निकलें. साथ में आसपास के लोगों को भी केंद्र तक लेकर जायें. पहले मतदान फिर जलपान की तर्ज पर वोट देकर ही आगे का काम करें. इस बात को कभी भी नहीं भूलें कि उन्हें लाइन में लगकर वोट देना है. कुछ घंटे का भी समय अगर लगता है, तो उसे दरकिनार कर अपना वोट डालकर ही लौटें. कहा कि शत-प्रतिशत मतदान जरूरी है.

एक-एक वोट जरूरी, करें मतदान : मो अब्दुल्ला

कॉलेज के शिक्षकेत्तर कर्मी सह सहायक लिपिक मो अब्दुल्ला ने कहा कि देश के लिए एक-एक वोट जरूरी है. वोट के माध्यम से हम बेहतर सरकार का चयन कर सकते हैं. आज देश के लिए युवाओं को आगे आने की जरूरत है. मतदान के दौरान युवा शक्ति लोगों के लिए भी इस बात का प्रमाण दे सकते हैं कि उनका परिवार व समाज पूरी तरह से वोट के प्रति निष्ठावान है. वोट को कीमती समझ कर मतदान करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें