स्वीप कार्यक्रम के तहत चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

स्वीप कार्यक्रम के तहत चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 11:38 PM

गोड्डा जिले के ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बभनियां ग्राम में विशेष बैठक कर लोकसभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इसके तहत स्वयं सहायता समूह के महिलाओं, ग्रामीणों के बीच मतदाता जागरूकता से संबंधित विशेष जानकारी उपलब्ध करायी गयी. इसमें मुख्य रूप से इवीएम एवं वीवीपैट के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी. मौके पर लोगों को लोकतांत्रिक देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने मत का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया. अभियान के दौरान उपस्थित सखी मंडल की सदस्यों ने रैली निकाल कर जागरूकता नारा वोट करेगा गोड्डा, टॉप करेगा गोड्डा, पहले मतदान फिर जलपान, जैसे नारा लगाकर जागरूक करने का कार्य किया गया. इसके उपरान्त मतदाता शपथ लिया गया. साथ ही बताया गया कि इस लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे. साथ ही अपने घरों तथा आस पड़ोस के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का हर संभव प्रयास करेंगे, चुकी आपके एक कीमती वोट से अच्छे राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है इसलिए एक जून मतदान के दिन सबसे पहले मतदान फिर कोई दूसरा काम. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार मंडल, पंचायती राज पदाधिकारी दिलान हांसदा,आनंद रंजन झा, पलाश जेएसएलपीएस के एफटीसी शमीम अख्तर अंसारी, संकुल समन्वयक शरत चन्द्र झा, कैडर निशा देवी, उषा कुमारी, माधुरी कुमारी के साथ सखी मंडल से जुड़े सैकड़ों सदस्य व ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version