महागामा व बोरियो विस क्षेत्र में चलेगा मतदाता जनजागरण अभियान

बीएमएस कार्यकर्ताओं की बैठक में हुई तैयारी पर चर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 12:04 AM
an image

महागामा. ऊर्जानगर आवासीय कॉलोनी में बीएमएस कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में बिहार- झारखंड के क्षेत्रीय संगठन मंत्री धर्मदास शुक्ला मौजूद थे. इस दौरान विधानसभा चुनाव को लेकर महागामा व बोरियो विधानसभा क्षेत्र में मतदाता जनजागरण अभियान चलाने को लेकर चर्चा की गयी. क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने कहा कि राष्ट्रहित में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं को जागरूक किया जायेगा. कहा कि सशक्त लोकतंत्र के लिए शत-प्रतिशत मतदान आवश्यक है. कहा कि मतदाता जागरुकता के दौरान मतदाताओं से बिना किसी लोभ व प्रलोभन के मतदान करने की अपील बीएमएस कार्यकर्ताओं द्वारा की जायेगी. इस मौके पर उपस्थित बोरियो विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी लोबिन हेंब्रम का बीएमएस कार्यकर्ताओं ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर एरिया सचिव प्रवीण कुमार, महामंत्री अंगद उपाध्याय, जयराम लोहार, वीरेंद्र वर्मा, कैलाश मिश्रा, विष्णु विश्वकर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version