गोड्डा में प्रभात खबर की ओर से जिला रेड क्राॅस कार्यालय परिसर में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीओ सह रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष बैजनाथ उरांव ने की. विशिष्ट अतिथि के रूप में डीटीओ सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कंचन भदोलिया शामिल हुईं. कार्यक्रम का विषय प्रवेश कराते हुए रेड क्रॉस के सचिव सुरजीत झा ने कहा कि प्रभात खबर लगातार हर चुनाव में अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर लोगों को जगाने का काम करता है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रभात खबर ”वोट करें, देश गढ़ें” कार्यक्रम के तहत बड़ी संख्या में आने पाठकों के अलावा अन्य लोगों को प्रेरित करने का काम कर रहा है. कार्यक्रम का संचालन ब्यूरो प्रभारी निरभ किशोर ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीओ बैजनाथ उरांव ने कहा कि प्रभात खबर की यह पहल जिले में मतदाताओं को जागरूक करने बनाने में सहयोग करेगी. साथ ही रेड क्रॉस संस्थान भी सदस्यों को वोटिंग के लिए प्रेरित करने का काम करेगा. एसडीओ ने ‘कौन कहता है आसमान में छेद नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो….से अपनी बातों का आगाज किया. श्री उरांव ने कहा कि प्रभात खबर ने बड़ी पहल की है. यह आगे लगातार चलती रहे. कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस बार राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने शत-प्रतिशत मतदान कराने पर जोर दिया है. इसे चुनौती के रूप में लिया गया है. कहा कि चुनाव में 80 प्रतिशत वोटिंग का लक्ष्य रखा गया है. मगर गोड्डा शत प्रतिशत लक्ष्य के तहत काम करेगा. इस अभियान की सफलता में सभी लोगों की जरूरत है. खुद मतदान करें और मतदान के लिए दूसरों को भी प्रेरित करें. इस तरह से सफलता मिल सकती है. श्री उरांव ने कहा कि प्रभात खबर का पंच लाइन ‘अखबार नहीं आंदोलन’ है. यह अपनी सार्थकता को पूरा करता है. उन्होंने कहा कि आपका वोट अनमोल है. वह देश का भविष्य तय करेगा. बूथ में शत-प्रतिशत वोटिंग हो जाता है, तो उसे कैंसिल कर दिया जाता है. श्री उरांव ने दावा किया कि शत-प्रतिशत वोटिंग करायें किसी प्रकार की परेशानी नहीं है. लेकिन यह पूरी पारदर्शिता के साथ होनी चाहिए. श्री उरांव ने इस बात पर भी जोर दिया कि जिनका मतदाता सूची में नाम है, वह स्वयं भी और दूसरों को भी वोट के लिए प्रेरित करें. इस बार मतदान का समय कुल दस घंटे का होगा, जिसमें सुबह 7 बजे से शाम 05 बजे तक वोट डाले जायेंगे. एसडीओ ने लोगों को प्रेरित करते हुए दुष्यंत की कविता ‘केवल हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं…के साथ अपनी बातों को विराम दिया.
आपका वोट अनमोल, देश का भविष्य करेगा तय : एसडीओ
प्रभात खबर की ओर से रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्यालय परिसर में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement