छात्राओं ने निकाली रैली, वोटरों को किया जागरूक
विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को बालिका उच्च विद्यालय पथरगामा की छात्राओं द्वारा मतदाता जागरुकता रैली निकाली गयी.
पथरगामा. विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को बालिका उच्च विद्यालय पथरगामा की छात्राओं द्वारा मतदाता जागरुकता रैली निकाली गयी. रैली प्रधानाध्यापक अनिल यादव की अगुआई में निकाली गयी. इसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. विद्यालय परिसर से निकली जागरुकता रैली विद्यालय अंतर्गत पोषक क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान जागरुकता रैली में शामिल स्कूली छात्राएं हाथों में तख्ती लिए पहले मतदान, फिर जलपान आदि नारे लगाते चल रही थी. रैली के माध्यम से छात्राओं ने मतदाताओं को वोट के महत्व, वोट के प्रयोग की जानकारी देते हुए मतदान के लिए प्रेरित किया. कहा कि वोट कर ही अपने राज्य में अच्छी सरकार को गढ़ सकते हैं. इस मौके पर शिक्षक अवधेश पंडित, आर के भगत, अक्षय दत्ता, जितेंद्र कुमार, सुनील भगत, अनिकेत मुर्मू, मोनिका कुमारी आदि शिक्षक समेत छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है