महागामा. प्रभात खबर की ओर से मतदाता जागरुकता अभियान ””””वोट करें, देश गढ़ें”””” का आयोजन महागामा के इंटर कॉलेज में किया गया. इसमें कॉलेज के शिक्षक व कर्मियों ने छात्र-छात्राओं के बीच स्वीप कोषांग के कार्यक्रम व चुनाव आयोग की सुविधाओं की जानकारी दी. वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने को लेकर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया. मुख्य अतिथि सीओ खगेन महतो ने शिरकत की. अध्यक्षता प्राचार्य सुदेश प्रसाद ब्रह्म ने की. विषय प्रवेश प्रशाखा पदाधिकारी मलय कांति दास ने किया. कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि जिले में किस प्रकार से एक-एक कर सभी लोगों को अपने आसपास के लोगों को वोट देने के लिए प्रेरित किया जाना है. एक भी वोटर चूके नहीं. इस सिद्धांत पर काम कर सभी को देश के महापर्व में शामिल होने का आह्वान किया गया. मंच संचालन प्रतिनिधि गुंजन कुमार ने किया. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने जलपान से पहले मतदान करने की शपथ ली. लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी देने का संकल्प लिया.मौके पर प्रो डॉ आस्तिक कुमार मिश्र, आशुतोष चक्रवर्ती, सुमित कुमार, इसीएल कर्मी संदीप कुमार पंडित, सुमित सिंह, बिभाशा मुर्मू, निशा प्रेमिका सोरेन, मो शाहजहां, अजय कुमार मंडल, चंदन कुमार मंडल, निशु कुमार, सोमदेव कुमार, मिथिलेश कुमार महतो, वीणा कुमारी, भोला प्रसाद मंडल, रोहित हांसदा समेत सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे, लोकतंत्र के महापर्व में सबकी हो भागीदारी : सीओ सीओ खगेन महतो ने युवाओं को प्रेरित कर कहा कि उनसे बड़ी उम्मीद है. देश में युवा वोटरों की संख्या भी काफी है. जिले के सभी युवा मतदाता को स्वयं एवं अपने साथी के अलावा आस पास के लोगों को इस कार्यक्रम के बाद जाकर प्रेरित कर उन्हें 01 जून मतदान के दिन वोट डालने के लिए बताना है. कहा कि जिले मेंं इस बार शत प्रतिशत वोट का लक्ष्य रखा गया है. इसमें हर एक व्यक्ति की सहभागिता जरूरी है. क्योंकि हमें सरकार चुनते का मौका मिलता है. सरकार को चुनने में सबकी सहभागिता अनिवार्य है. महागामा के ऊर्जा नगर बूथ संख्या 342, 344 में पिछले लोकसभा चुनाव में मात्र 28% वोटिंग प्रतिशत रहा, काफी कम मतदान प्रतिशत कलंक की तरह है. इस बार वोट के प्रतिशत को बढाकर हमें इस कलंक को धोना है. जो भी युवा 18 वर्ष पूरी चुके हैं. जल्द फॉर्म भर दें, उन्होंने प्रभात खबर के मतदाता जागरुकता की सराहना की. आपका वोट है कीमती, देश का तय करेगा भविष्य : प्राचार्य प्राचार्य श्री ब्रह्म ने कहा कि अपने कॉलेज के सभी कर्मी खासकर पड़ने वाले छात्र व छात्राओं को उमंग व उत्साह के साथ वोट करना है. कई लोगों के लिए पहला वोट होगा, जिसे देकर वो अपने आत्मसंतुष्टि का इजहार करेंगे. उन्हाेंने ने अपनी बातों को रखते हुये कहा कि लोकसभा चुनाव में हम अपने देश में प्रधानमंत्री का चयन करते हैं. देश को स्वस्थ सरकार देने में सभी लोगों के एक-एक वोट की महत्ता है. मलय कांति दास ने कहा कि वोट पांच साल में एक बार आता है. पांच वर्ष में वाले मतदान कार्यक्रम को हम महापर्व के रूप में देखते हैं. महापर्व में सभी की भागीदारी समान है. सभी साथियों व छात्रों को प्रेरित कर कहा कि देश के विकास के लिए हर एक नागरिक का मतदान करना जरूरी है. इस क्रम में साहित्यकार डॉ राधे श्याम चौधरी ने कहा कि महागामा क्षेत्र के सभी वोटर अपने कर्तव्य का निर्वाह अगर सच्चे मन से करेंगे तो जिले का वोट ऑफ प्रतिशत बढ़ेगा.
छात्र-छात्राओं ने जलपान से पहले मतदान का लिया संकल्प
महागामा इंटर कॉलेज में वोट करें, देश गढ़ें वोटर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement