महागामा. लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व स्वदेशी जागरण मंच के द्वारा लोकमत परिष्कार के तहत जनसंपर्क अभियान चलाया गया. इस दौरान महागामा प्रखंड क्षेत्र के कुशमी, जमायडीह, बारेडीह, आदि गांव में जनसंपर्क कर मतदाताओं को जागरूक किया गया. मौके पर उपस्थित लोगों को मतदान देने का अधिकार, मतदान देने से फायदा, मतदान देना क्यों आवश्यक है. इससे जुड़ी जानकारी दी. शत प्रतिशत मतदान कर सशक्त, समृद्ध भारत निर्माण में योगदान देने का आग्रह किया गया. लोकमत परिष्कार जन-संपर्क अभियान में स्वावलंबी भारत अभियान के प्रांत पुर्नकालिक हिमांशु शेखर, आरएसएस के जिला शारीरिक प्रमुख शुभेंदु शेखर, स्वदेशी जागरण मंच के जिला विचार मंडल प्रमुख सुधांशु शेखर, प्रचार-प्रसार प्रमुख रौनक जायसवाल आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है