18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव का परिणाम गठबंधन के खाते में : माकपा

मतदाता भाजपा के झूठे वादे में नहीं फंस रहे हैं

इस बार 18वीं लोस चुनाव का परिणाम गठबंधन के खाते में होगा. उक्त बातें रांची से चुनाव प्रचार के लिए गोड्डा पहुंचे माकपा के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव कही. उन्होंने आगे कहा कि गठबंधन चुनाव के बाद सरकार बनायेगी. श्री सिन्हा ललमटिया स्थित माकपा कार्यालय में अपनी बातें रख रहे थे. उनके साथ माकपा के राज्य कमेटी सदस्य अशोक साह, सीपीआइ के राज्य परिषद सदस्य राम जी साह थे. प्रेस वार्ता कर कहा कि छह चरण का चुनाव संपन्न हो गया है. गठबंधन की सरकार बन रही है. मतदाता भाजपा के झूठा वादा में नहीं फंस रहे हैं. उन्होंने बताया कि राजमहल लोकसभा सीट पर कम्युनिस्ट के प्रत्याशी गोपिन सोरन भारी मत से जीत रही हैं. क्षेत्र के मतदाता कम्युनिस्ट के नीति पर समर्थन कर रही है. उन्होंने कहा कि राजमहल लोकसभा त्रिकोणीय मुकाबले में है. लोकसभा क्षेत्र में आने वाले 6 विधानसभा में मुकाबला पूरी तरह से त्रिकोणीय हो गया है. सांसद की नीतियों से यहां की जनता ऊब चुकी है. उन्होंने कहा कि भाजपा केंद्र में लगातार 10 वर्ष शासन किया है. महंगाई बेरोजगारी चरम सीमा पर है. प्रधानमंत्री मुद्दों से हटकर चुनाव-प्रचार कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें