23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरहेट विधानसभा क्षेत्र के सुंदरपहाड़ी व बोरियो के बोआरीजोर के मतदाताओं में दिखा उत्साह

मतदाताओं ने बरहेट विधानसभा के लिए अपने मताधिकार का किया प्रयोग

पहले मतदान फिर जलपान की तर्ज पर संकल्प के साथ प्रखंड क्षेत्र में कुल 66 फ़ीसदी मतदान हुआ. प्रखंड में विधानसभा चुनाव में कुल 66.4 फीसदी वोट डाले गये. सुंदरपहाड़ी प्रखंड के मतदाताओं ने बरहेट विधानसभा के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सुबह 6:30 बजे से ही मतदाताओं की लंबी कतार लग गयी थी. प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों में लगभग यही नजारा था. एक तरफ मतदाता पहले मतदान करने हेतु भारी भीड़ के साथ उमड़ पड़े थे, तो दूसरी ओर प्रशासन एवं पुलिसकर्मी उन्हें नियंत्रित एवं कतारबद्ध करने में मशक्कत कर रहे थे. सभी 38 मतदान केंद्रों में पुलिस एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. महिला मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया. मध्य विद्यालय कर्माटांड़ मतदान केंद्र संख्या 45 में 9:00 बजे तक 22%, जबकि उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुआटांड मतदान केंद्र संख्या 42 में 9:00 तक 1175 मतदाताओं में 223 ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुंदरमोर मतदान केंद्र संख्या 47 में 10:00 तक 32% मतदान का आंकड़ा पार हो चुका था. बोरियो विधानसभा के 102 मतदान केंद्र एवं बरहेट विधानसभा के 32 मतदान केंद्र पर शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो गया. बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड के सभी 134 मतदान केंद्र पर शांतिपूर्वक मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो गयी. मतदान केंद्र संख्या 285 पंचायत भवन लौहंडिया बाजार में मतदाताओं की लंबी कतार देखी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें