एक अक्टूबर तक चलेगा मतदाता सूची में नाम जोड़ने व हटाने का अभियान : हांसदा

मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित नहीं रहें

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 11:49 PM

ठाकुरगंगटी प्रखंड के सभागार कक्ष में मंगलवार को बीएलओ की बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता पंचायती राज पदाधिकारी दिलान कुमार हांसदा ने किया. उन्होंने बैठक में उपस्थित लोगों से कहा कि आप सभी की सहभागिता लोकसभा में काफी अहम रही. आने वाले समय में विधानसभा के चुनाव की तैयारी भी की जानी है. प्रतिदिन इसको लेकर जिले से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह चुनाव भी समय के मुताबिक किया जाना है. मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्यक्रम विगत 25 जून से प्रारंभ है, जिसे 24 जुलाई तक चलाने की तैयारी चल रही है. इसमें इस चुनाव में एक भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित नहीं रहें. उन्होंने कहा कि नाम जोड़ना व नाम हटाना अभियान एक अक्टूबर तक चलाये जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है. इसमें मृत व्यक्ति का भी नाम हटाया जाना है. उन्होंने कहा कि ऐसे मतदाता जिनका नाम मतदाता सूची में दो-दो जगह शामिल है, वह खुद अपना नाम उस सूची से वापस लेते हुए अपना नाम हटा लें, अन्यथा उस परिस्थिति में अगर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पायी जाती है तो संबंधित मतदाता पर एफआइआर दर्ज कर मामले पर कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान क्षेत्र के सभी बीएलओ मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version