दिन चढ़ने के साथ ही बढ़ता चला गया जिले के तीनों विस में पड़े मतदान का प्रतिशत
सुबह सात बजे से शुरू हो गया था मतदान
गोड्डा जिले के तीनों विस में दिन चढ़ने के साथ मतदान का प्रतिशत बढता चला गया. सुबह के समय सभी बूथों पर वोट पड़ने की रफ्तार कम रही. हालांकि सुबह सात बजे तक मतदान शुरू हो गया था. लेकिन नौ बजे तक जिले के तीनो विस में बुथों पर औसतन 14-15 प्रतिशत ही वोट का प्रतिशत रहा. पोड़ैयाहाट में सुबह 9 बजे तक 15.09 प्रतिशत, गोड्डा विस में सुबह 9 बजे तक 14.80 प्रतिशत तथा महागामा में सुबह 9 बजे तक 16.12 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया. वहीं दिन के 11 बजे तक पोड़ैयाहाट में 33.07 प्रतिशत, गोड्डा में दिन के 11 बजे तक 33.84 व महागामा में दिन के 11 बजे तक 33.28 प्रतिशत मतदान का औसत रिकार्ड दर्ज किया गया. वहीं दिन के 01 बजे पोड़ैयाहाट में 50.74 प्रतिशत वोट डाले गये. जबकि गोड्डा विस में दिन के 01 बजे तक 50.22 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया. जबकि महागामा में दिन के 01 बजे तक कुल 49.86 प्रतिशत मतदान किया गया था. दोपहर चार बजे के बाद वोट पड़ने की रफ्तार बढ गयी. तीन बजे पोड़ैयाहाट में 63.93 प्रतिशत वोट डाले गये. वहीं गोड्डा में तीन बजे तक 63.28 प्रतिशत व महागामा में 61.58 प्रतिशत मतदान का प्रयोग मतदाताओं ने किया. सुबह के समय ही मतदाताओं ने मतदान को लेकर चुप्पी साधी. बाकी पूरे दिन संतोषप्रद मतदान जिले के सभी बूथों पर होता चला गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है