23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेडक्रॉस सोसाइटी के नयी कमेटी की चुनावी प्रक्रिया 27 जून से होगी शुरू

18 जुलाई को होगा मतदान

रेडक्रॉस सोसाइटी के जिला प्रबंध समिति के सदस्यों के तीन साल का कार्यकाल पूरा हो जाने के बाद नयी कमेटी के गठन को लेकर अब चुनाव की प्रक्रिया आरंभ होगी. चुनाव के पश्चात कमेटी का गठन किया जायेगा. इस संबंध में जारी पत्र को एसडीओ सह-उपाध्यक्ष, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी जिला प्रबंध समिति के सदस्यों की सहमति के साथ डीसी-सह-अध्यक्ष रेड क्रॉस सोसाईटी के अनुमोदन के बाद नये जिला प्रबंध समिति के गठन का निर्णय लिया गया है. राज्यपाल सचिवालय के प्राप्त पत्र के आलोक में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी में नये जिला प्रबंधन समिति का गठन होना है. इसको लेकर निर्वाचन की प्रक्रिया से गुजरना होगा. जिला प्रबंधन समिति के सदस्यों के चयन को लेकर नामांकन, स्क्रूटनी, मतदान, मतगणना एवं परिणाम की घोषणा डीसी-सह-अध्यक्ष, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा प्राधिकृत निर्वाची पदाधिकारी-सह-एसडीओ गोड्डा की ओर से संपन्न कराया जायेगा.

क्या है प्रक्रिया.

निर्वाचन में भाग लेने वाले सदस्य व सभी लाइफ सदस्य एसडीओ कार्यालय में कार्यालय अवधि में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी लाइफ मेंबरों की सूची, मतदाता सूची का अवलोकन कर सकते हैं. यह प्रक्रिया 27 जून से 29 जून एवं 01, 02, 03 जुलाई तक चुनाव को लेकर नामांकन फॉर्म 10:30 बजे से संध्या 03:00 बजे तक अनुमंडल के गोपनीय शाखा में मिलेगा. वहीं नामांकन पत्र दाखिल कराने की तिथि दिनांक 04. 05 एवं 06 जुलाई तक तीन तिथियों को निर्धारित किया गया है. 08 जुलाई को 11 बजे पूर्वाह्न से 03 बजे अपराह्न तक, एसडीओ कार्यालय गोड्डा में स्क्रूटनी की तिथि दर्ज की गयी है. वहीं नाम वापसी की तिथि 09.07.2024 एवं 10.07.2024 (मंगलवार एवं बुधवार) रखी गयी है, जो 11 बजे पूर्वाह्न से 03 बजे अपराह्न एसडीओ कार्यालय में किया जायेगा.

मतदान की तिथि.

रेडक्रॉस सोसाइटी के मतदान की तिथि 18 जुलाई गुरुवार को तय किया गया है. चुनाव 11 बजे पूर्वाह्न से 03 बजे अपराह्न तक स्थान नगर भवन (भतडीहा) में आयोजित हाेगी तथा उसी दिन तीन बजे अपराह्न से स्थान नगर भवन (भतडीहा) में घोषणा की जायेगी.

जिला प्रबंध कमेटी की बैठक.

20 जुलाई शनिवार को जिला प्रबंध समिति की प्रथम बैठक 12 बजे मध्याह्न से स्थानीय समाहरणालय सभागार में आहूत की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें