गोड्डा जिले के महागामा में हुई ऑटो दुर्घटना में महागामा के 40 वर्षीय व्यक्ति वीरेंद्र कुमार दास की मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वीरेंद्र दास ऑटो पर सवार होकर अपने एक दोस्त के साथ महागामा से लीलातरी गांव की ओर जा रहा था. रात के वक्त अचानक सड़क पर ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. दुर्घटना में युवक के सिर में अंदरूनी चोट आयी थी. घायल व्यक्ति द्वारा इस बात की सूचना परिजनों को फोन पर दी गयी. परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल को महागामा के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए लाया. हालत गंभीर होने पर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोड्डा ले जाया गया. इलाज के दौरान घायल व्यक्ति की मौत हो गयी. मौत की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी व बच्चे दहाड़ मार कर रोने लगे. मृतक का शव महागामा आने पर लोगों की भीड़ शव को देखने के लिए मृतक के आवास पर जुट गया. मृतक अपने पीछे पत्नी व दो पुत्रों को छोड़ गया है. मृतक व्यक्ति राजमहल परियोजना में कार्यरत बिरला कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था. मिलनसार स्वभाव का बताया जाता है. मौत की घटना से महागामा के कलाली हरिजन टोला में मातम पसरा हुआ है.
ऑटो दुर्घटना में निजी गार्ड की मौत
दोस्त के साथ महागामा से जा रहा था लीलातरी गांव
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement