सड़क दुर्घटना में आदिवासी युवती की मौत
लौहांडिया बाजार से मेला देखकर लौट रही थी घर
गोड्डा जिले के ललमटिया थाना अंतर्गत ललमटिया से मेहरमा मुख्य मार्ग के कुसमा गांव के पास अज्ञात हाइवा की चपेट में आने से जोजो सिमरा गांव निवासी स्कूटी सवार रेणुका मरांडी (18 वर्ष) की मौत हो गयी. साथ ही स्कूटी पर सवार अन्य दो व्यक्ति राजनीति टुडू एवं शगुन हेंब्रम घायल हो गया है. ग्रामीणों के अनुसार गुरुवार की शाम स्कूटी पर सवार होकर तीनों व्यक्ति लौहांडिया बाजार मेला देखने के लिए गये हुए थे. देर रात ही मेला देखकर तीनों व्यक्ति लौट रहे थे. इसी दौरान कुसमा गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से रेणुका गाड़ी के चक्के के नीचे आ गयी. इस हादसे में घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी तथा दोनों सवार विपरीत दिशा में गिर गये. इसमें दोनों को हल्की चोट लगी है. सड़क दुर्घटना की सूचना पर ललमटिया पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और दोनों घायलों को रेफरल अस्पताल ले गयी. डॉक्टर द्वारा घायल का प्राथमिक उपचार किया गया. थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास ने बताया कि दोनों घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है. मृतक के शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. शुक्रवार को मृतक का शव जोजो सिमरा घर आने पर परिवार में शोक की लहर छा गयी. परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था.