खाना बनाने के दौरान घर में लगी आग, हजारों का नुकसान
पास के सबमर्सिबल पंप से पानी डाला गया
गोड्डा जिले के बसंतराय प्रखंड क्षेत्र के कैथपुरा गांव में मंगलवार की सुबह नौ बजे सत्यनारायण दास के घर में खाना बनाने के क्रम में आग लग गयी. गांव में आग लगने की सूचना मिलते ही दर्जनों की संख्या में गांव के लोग बाल्टी, बर्तन आदि में पानी लेकर दौड़े व आग बुझाने की भरपूर कोशिश की. भीषण गर्मी और पछिया हवा की वजह से आग तेजी से फैलता जा रहा था. इस दौरान पास के सबमर्सिबल पंप से पानी डाला गया. इसके बाद जाकर आग पर काबू पाया गया. घटना को लेकर पीड़ित व्यक्ति ने कहा कि मिट्टी के चूल्हा में खाना बना रहे थे. इसी दौरान तेज हवा आने से आग की चिंगारी उड़ी और घर में आग लग गयी. इससे घर का पूरा सामान जलकर राख हो गया. इसमें बर्तन, कपड़े, धान, चावल, खाद्य सामग्री आदि शामिल हैं. उन्होंने करीब 50 हजार रुपये से अधिक के नुकसान का दावा किया है. पीड़ित व्यक्ति ने प्रखंड प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. बता दें कि पूरे प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों आग का आतंक जारी है. बीते दिनों कई गांव सोरायकित्ता, बाघाकोल, हरगाम्मा आदि में भीषण अग्निकांड हो चुकी है, जिसमें गरीबों का आशियाना उजड़ गया और खुले आसमान में जीने को मजबूर हो गये. स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा लगातार प्रखंड मुख्यालय में अग्निशमन वाहन रखे जाने की मांग डीसी से की जा रही है. इसके बाद भी मुख्यालय में अब तक अग्निशमन वाहन को नहीं रखा गया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी प्रभासचंद्र दास ने बताया कि सूचना मिली है. जांच कराकर हरसंभव मदद के साथ ही उचित मुआवजा दिया जायेगा.