पीसीसी सड़क पर जलजमाव से आवाजाही में परेशानी

लसोतिया गांव के सड़क पर जलजमाव

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 10:59 PM
an image

पथरगामा प्रखंड के तरडीहा मुख्य मार्ग के मोड़ से मांछीटांड़ पंचायत अंतर्गत लसोतिया जाने वाली मुख्य पीसीसी सड़क पर दूषित पानी व कीचड़ की भरमार हो गयी है. मालूम हो कि यह सड़क हमेशा बरसाती सड़क के रूप में दिखाई पड़ती है. सड़क के दुर्दशा की वजह से दोपहिया, चारपहिया वाहनों का चलना तो दूर की बात पैदल चलना भी जोखिम भरा कार्य प्रतीत हो रहा है. बता दें कि वर्तमान समय में सड़क किसी कच्ची सड़क के रूप में नजर आ रही है. सड़क पर पांव को रखने में लोगों को सोच विचार करना पड़ रहा है. ग्रामीण व राहगीरों के पांव प्रतिदिन कीचड़मय सड़क को पार करने में गंदा हो जाया करते है. कीचड़ पार करने में अक्सर लोग सड़क पर फिसलकर चोटिल भी हो जाया करते हैं. सड़क किनारे नाला तो बना है, लेकिन बिना ढक्कन का नाला गंदगी से भर चुका है. इस वजह से नाले का दूषित पानी सड़क के बीचों बीच जमा हो चुका है. स्थानीय अशोक कुमार गुप्ता, मिथलेश कुमार सिंह, बालकरण राय, रिंकू सिंह, मुन्ना राय, शशि सौरव आदि ने बताया कि आसपास लगभग 100 ग्रामीणों के घर हैं. इसके साथ ही उक्त सड़क पर चलकर लोग मुसहरी टोला, कसियातरी व रमड़ो गांव तक आवाजाही किया करते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क किनारे नाला में ढक्कन नहीं रहने व नाले की साफ सफाई नहीं कराए जाने की वजह से नाला जाम हो गया है जिस वजह से दूषित पानी का जमाव सड़क पर बना रहता है. बताया कि जरा सी बारिश हो जाने पर सड़क छोटा ढोभा बन जाता है. यह भी कहा कि दूषित पानी के जमाव से मच्छरों का भी प्रकोप बढ़ चुका है. ग्रामीणों को मलेरिया जैसी बीमारी होने का डर सताता रहता है. ग्रामीणों ने प्रखंड प्रशासन से समस्या का समाधान कराए जाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version