3 लाख 33 हजार 589 मतदाता 10 प्रत्याशियों के भाग्य का करेंगे फैसला

बूथ पर मतदान प्रक्रिया की वेब कास्टिंग की जाएगी

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 11:32 PM

महागामा विधानसभा क्षेत्र के 408 बूथों पर 3 लाख 33 हजार 589 मतदाता 10 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. विधानसभा क्षेत्र के 1 लाख 72 हजार 370 पुरूष व 1 लाख 61 हजार 219 महिला मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. महागामा प्रखंड क्षेत्र के 1 लाख 45 हजार 200 मतदाता 171 बूथों पर मतदान करेंगे जहां देर शाम तक पोलिंग पार्टियां ईवीएम,वीवीपैट समेत अन्य सामग्री के साथ पहुंच गई. विधानसभा चुनाव को लेकर महागामा प्रखंड क्षेत्र के बूथों को 17 सेक्टर में बांटा गया है. जहां मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में मतदान होगा. कई बूथ पर मतदान प्रक्रिया की वेब कास्टिंग की जाएगी. महागामा नगर पंचायत में 26 बूथ बनाए गए है. प्रखंड क्षेत्र के बूथों पर दिव्यांगों व बुजुर्ग मतदाताओं के सुविधा को लेकर रैंप और व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है. जहां बूथ पर तैनात बूथ वॉलिंटियर मदद करेंगे. वही चुनाव के एक दिन पहले विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने डोर टू डोर जाकर मतदाताओं से वोट मांगा और चुनावी दंगल जीतने के लिए बूथ मैनेजमेंट करने में जुटे रहे. प्रत्याशी व उनके समर्थक हर एक बूथ पर मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर सक्रिय रहे. सभी प्रत्याशी का प्रयास रहा कि हर बूथ पर उनके एजेंट व अन्य सदस्य मौजूद रहे ताकि अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित किया जा सके. प्रत्याशियों के समर्थक सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहे. इधर विधानसभा चुनाव को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है. साथ ही मतदान के दौरान पुलिस गश्ती दल भी पूरी तरह सक्रिय रहेगा. प्रखंड के बॉर्डर एरिया दिग्घी, काला डुमरिया, हनवारा को सील कर पुलिस बल का पहर लगा दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version