महागामा के गंगासागर मस्जिद गली मोहल्ले से अज्ञात चोरों ने बाइक चोरी कर ली. इस संबंध में बाइक मालिक ललमटिया थाना क्षेत्र के चितरकोठी निवासी मजहर अंसारी ने महागामा थाना में दिये आवेदन में बताया है कि 24 दिसंबर को 10 बजे वे अपनी बाइक टीवीएस अपाचे जेएच 17 एस 1145 मस्जिद गली मॉडर्न पब्लिक स्कूल मोहम्मद मुस्तफा अंसारी के घर के पास खड़ा किया था. इसके बाद वह बारात चला गया था. शाम साढ़े सात बजे बारात से वापस लौटा तो बाइक गायब थी. आसपास के लोगों से पूछताछ की और खोजबीन करने पर बाइक का पता नहीं चला है. आवेदक ने बाइक चोरी को लेकर जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है