मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए विवाद को लेकर पहुंची पुलिस, कराया शांत

मामला बिगड़ता, तब पुलिस को हस्तक्षेप करना पडा

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2024 11:30 PM
an image

गोड्डा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरौनी गांव में मूर्ति विसर्जन के दौरान विवाद की आशंका बढ़ गयी. सरौनी में मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान कुछ लोगों ने सड़क पर आकर विरोध किया कि इस रास्ते से मूर्ति विसर्जन नहीं किया जाएगा. इस पर मूर्ति विसर्जन कर रहे पूजा समिति के लोग उग्र हो गये. महिलाओं के विरोध करने पर और भी लोग जमा हो गये. मामला बिगड़ता, तब पुलिस को हस्तक्षेप करना पडा. जानकारी होने पर एसडीपीओ अशोक रविदास व थाना प्रभारी कृष्णा कुमार भी पहुंच गये. दोनों के बीच हुए विवाद को समझाने का प्रयास किया गया. घंटों माथापच्ची के बाद मूर्ति का विसर्जन तो हाे गया, लेकिन तनाव को देखते हुए पुलिस को कैंप करना पड़ा. एसडीपीओ सहित पुलिस की टीम वहां मौजूद रही. विवाद होने से रोका जा सका. नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी. इस दौरान मुखिया शैलेश साह, आकाश मंंडल सहित गांव के कई लोग जुटे, तब जाकर मामले को संभाला जा सका. मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम मंगलवार को किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version