मेहरमा थाना क्षेत्र के सौरिचकला में आग में झुलसने से लीला लकड़ा (40) की मौत हो गयी. मौत की सूचना मेहरमा थाना प्रभारी नीतीश अश्विनी को मिलने पर एसआइ विधानचंद्र पटेल ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और परिजन से पूछताछ की .पूछताछ के दौरान मृतक के पति आनंद प्रकाश कुजूर ने बताया कि बुधवार की अहले सुबह खाना बनाने के लिए लीला घर के बाहर चूल्हे में कोयला को सुलगने के लिए दी. कोयला सुलगने के बाद चूल्हे को उठाकर किचन ले जा रही थी. इसी दौरान नाइलोन के कपड़े में आग पकड़ लिया. आग पकड़ने के बाद मृतक की छोटी पुत्री ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद लोगों के द्वारा बुझाने की कोशिश की गयी. मगर थोड़ी ही देर में महिला बुरी तरह झुलस गयी. झुलसने से ही महिला की मौत हो गयी. जानकारी लेने के बाद एसआइ ने मृतक महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद मृतक की आठ वर्षीय पुत्री मधु कुजूर व 4 वर्षीय पुत्री माही कुजूर का रो-रोकर बुरा हाल है.
क्या कहते हैं एसआइ
घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.विधानचंद्र पटेल, एसआइ मेहरमाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है