अलग राज्य का दर्जा दिलाने में आंदोलनकारियों की भूमिका अहम : मंडल

लड़ाई लड़ते हुए काफी संघर्ष कर थाने से लेकर जेल तक का सफर तय किया

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2024 11:30 PM
an image

ठाकुरगंगटी प्रखंड के सभागार भवन में झारखंड वनांचल आंदोलनकारियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बीडीओ विजय कुमार मंडल, प्रभारी प्रमुख कुंदन कुमार महतो, थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने उपस्थित सभी को प्रस्तति पत्र के साथ अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम के दौरान बीडीओ श्री मंडल ने कहा कि झारखंड राज्य को अलग दर्जा दिलाने में इन लोगो की अहम भूमिका रही है. आंदोलन की रूप रेखा को तैयार कर संघर्ष करते हुए लड़ाई लड़ने का काम किया है. प्रभारी प्रमुख कुंदन कुमार महतो ने कहा कि लड़ाई लड़ते हुए काफी संघर्ष कर थाने से लेकर जेल तक का सफर तय किया है. कहा कि काफी संघर्ष के बाद आज झारखंड वासियों को सौगात मिली है. इसे और भी सजाने संवारने की जरूरत है. थाना प्रभारी श्री सिंह ने भी अपने संबोधन में संबोधित किया. इस उपरांत आंदोलनकारी ने भी अपनी बातो के बारी-बारी से रखा वह सम्मान पाकर खुशी का इजहार किया. मौके पर मंच का संचालन प्रभारी कृषि पदाधिकारी आनंद रंजन झा ने किया. इस दौरान पंचायती राज पदाधिकारी दिलान कुमार हांसदा के साथ सम्मान पाने वालो में मंझली देवी, विष्णु महतो, श्यामलाल मड़ैया, शंकर पोद्दार, मुनेश्वर प्रसाद मंडल, मानवेल सोरेन सहित कुल 48 लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version