रात में पत्नी का पति के साथ हुई बकझक, महिला ने की आत्महत्या
गोड्डा जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र के खंदार भगैया गांव की 30 वर्षीय महिला सुशीला देवी ने फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली.
गोड्डा जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र के खंदार भगैया गांव की 30 वर्षीय महिला सुशीला देवी ने फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या को लेकर पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक पति से हुई बकझक के बाद जान दे दी. हालांकि घटना को लेकर भाई के बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
इस मामले में सुशीला के भाई प्रेमलाल पंडित के बयान पर गला दबा कर हत्या किये जाने के संदेहास्पद मौत मामले पर पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया है. घटना मंगलवार की रात दो बजे की बतायी जा रही है. इस संबंध में महिला के पति द्वारा बताया गया कि बकझक के बाद सुशीला द्वारा फंदा लगा कर जान दे दी. भाई प्रेमलाल को रात के वक्त सूचना दिये जाने के बाद सुबह के वक्त प्रेमलाल पंडित बहन के ससुराल पहुंच कर पुलिस को इस बात की सूचना दी गयी.
सूचना पर मेहरमा थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह, एएसआई सहदेव प्रसाद मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस संबंध में भाई के आवेदन पर पुलिस द्वारा पति सहित तीन लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
मृतका के भाई द्वारा पुलिस को दिए गये बयान में बताया गया है कि ललमटिया थाना क्षेत्र के बागजोरी गांव में खुबलाल पंडित की शादी हुई थी. आरोप लगाते हुए कहा कि शादी के कुछ दिन बाद ही पति और सास द्वारा उसकी बहन के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाता था. इस मामले पर पंचायत में कई बार दोनो के बीच सुलह समझौता भी कराया गया था.
इधर, मंगलवार की रात दो बजे खुबलाल पंडित द्वारा प्रेमलाल पंडित को फोन से सूचना देकर बताया गया कि उनकी बहन ने फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली है. सुबह के वक्त बहन का ससुराल खंदार पहुंचने पर पाया कि सुशीला की लाश आंगन में पड़ी है. इस मामले को लेकर प्रेमलाल पंडित ने हत्या की आशंका जताते हुए बयान दिया है कि खुबलाल पंडित, सास तथा पडोसी जनार्धन पंडित ने गला दबा कर हत्या की है.
मामले को लेकर पुलिस द्वारा तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. इस संबंध में थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत होता है. मामले को लेकर पति, सास एवं पडोसी को अभियुक्त बनाया गया है.
72 घंटे में सुसाइड का तीसरा मामला
जिले में 72 घंटे के दौरान तीन लोगों ने आत्महत्या की है. इस मामले में सोमवार को ललमटिया थाना क्षेत्र में 25 वर्षीय आदिवासी युवक द्वारा गले में फंदा लगा कर पेड़ से झूल गया था. बताया जाता है कि परिवार में छोटी सी बात को लेकर युवक ने आत्म हत्या कर ली थी. वहीं, मंगलवार को शहर के गुलजारबाग में 30 वर्षीय पलटू साह ने पत्नी से हुए बकझक के बाद सल्फास की टिकिया खाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली.
posted by : sameer oraon