तमिलनाडु के चेन्नई में आयोजित 30वें राष्ट्रीय स्तर नेटबॉल प्रतियोगिता में शामिल होने को लेकर गोड्डा रेलवे स्टेशन से टीम आज रवाना हो गयी. चेन्नई में होने वाले राष्ट्रीय स्तर सब जूनियर नेटबॉल प्रतियोगिता में बालिका व बालिका वर्ग के खिलाड़ी शामिल हैं. बालिका ग्रुप में मुस्कान कुमारी, दीपिका कुमारी, प्रीति कुमारी, रोमा कुमारी, चंचल कुमारी, आफरीन, श्वेता कुमारी शामिल हैं. बालक वर्ग में अंकित कुमार, राहुल कुमार, मुन्ना ठाकुर, उज्जवल, चैतन्य, देवराज व अनंत सोरेन शामिल है. टीम की कोच मोनालिसा कुमारी ने बताया कि 28 से 31 दिसंबर तक आयोजित है. टीम मैनेजर प्रतीक झा भी साथ हैं. खिलाड़ियों को विदा करते हुए उपाध्यक्ष बैद्यनाथ देहरी व शक्ति कुमार ने शुभकानाएं देकर रवाना किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है