जदयू प्रखंड अध्यक्ष बने निर्मल कुमार दास
पार्टी संगठन को मजबूत कर आगे बढ़ाने में सक्रिय रूप से करेंगे कार्य
महागामा के जदयू प्रखंड अध्यक्ष पर निर्मल कुमार दास को बनाये की खुशी में कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है. इस संबंध में नव मनोनीत जदयू प्रखंड अध्यक्ष निर्मल कुमार दास ने बताया कि जिला अध्यक्ष चंद्रधर सिंह चुन्नू द्वारा उन्हें महागामा प्रखंड क्षेत्र में पार्टी की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. वह लगातार सभी कार्यकर्ताओं के साथ मेहनत कर पार्टी संगठन को मजबूत कर आगे बढ़ाने में सक्रिय रूप से कार्य करेंगे. जिला अध्यक्ष के निर्देशानुसार 15 दिनों में प्रखंड कमेटी का गठन किया जाएगा. इस दौरान जदयू प्रखंड अध्यक्ष बनने पर निर्मल को जदयू पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रमेश यादव, जिला सचिव सुधीर मिश्रा, जयद्रथ राय, पंकज दास, रंजन शुक्ला, प्रकाश महतो, चितरंजन कुमार ने बधाई दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है