बारिश से खुशनुमा हुआ मौसम, तेज हवाओं ने दिलायी ठंडक

30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाएं

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 11:39 PM

गोड्डा जिले में मंगलवार की रात तकरीबन सवा नौ बजे तेज हवा के साथ हुए बारिश के कारण मौसम खुशनुमा हो गया है. जिला मुख्यालय सहित सटे इलाके में झमाझम बारिश हुई. पहले तो तेज हवा चली, फिर वर्षा भी हुई. इससे मौसम खुशनुमा हो गया है. साथ ही बारिश के कारण चली ठंडी हवा के कारण लोगो ने गर्मी से राहत की सांस ली हे. वैसे मंगलवार को पूरे दिन का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. मौसम मंगलवार मौसम विभाग द्वारा 6 मई से मौसम में परिवर्तन में संकेत दिया गया था. बताया गया था कि संभवत: संताल सहित गोड्डा आदि में 6 से लेकर 8 तक कहीं कहीं वर्षा हो सकती हैं तथा तेज हवाएं भी चलेगी. इसका असर 7 मई की रात को देखा गया. बताया कि इसका असर आज भी रहेगा. बारिश होने से चिलचिलाती धूप व गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार 9 मई तक मौसम नरम रहेगा. धूप व लू से राहत मिलेगी. 10 के बाद फिर से लू का प्रकोप बढ़ेगा. बारिश होने से खेती कार्य में भी फलाफल देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के अनुसार पिछले डेढ़ माह से वर्षा नहीं हुई है. तेज धूप के कारण मिट्टी की नमी भी चली गयी है. ऐसे में बारिश होने से खेती कार्य में मदद मिलेगी. मूंग आदि की फसल को भी फायदा पहुुंचेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version