गोड्डा के गंगटा में 50 ग्राम ब्राउन सुगर के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार, कार भी बरामद

नये एसपी के आने के साथ ही पुलिस एक्शन मोड में, नशीले पदार्थ कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई तेज

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 11:19 PM

जिले के नये एसपी अनिमेष नथानी के आने के साथ ही गोड्डा पुलिस एक्शन मोड में है. पुलिस द्वारा शहर में चल रहे ब्राउन सुगर के कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए फिर दो कारोबारियों को दबोचा गया है. पुलिस द्वारा शहर के फसिया डेंगाल के दो युवकों को ब्राउन सुगर के कारोबार में रंगेहाथ दबोचा गया है. पुलिस ने दोनों के पास से तकरीबन 50 ग्राम ब्राउन सुगर भी बरामद किया है. साथ में एक कार को भी बरामद करते हुए जब्त किया गया है. बुधवार को इस मामले में एसपी अनिमेष नथानी ने प्रेसवार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी हैं. एसपी ने बताया कि पुलिस को मिली सूचना के आलोक में शहर के गंगटा मुहल्ले से पुलिस ने रेकी कर ब्राउन सुगर के दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया हैं. पकडाये युवक का नाम नौशाद आलम पिता इसराफिल आलम व महफूज अंसारी पिता खुदबुद्दीन अंसारी हैं. पुलिस ने कार भी बरामद किया है. पुलिस अधीक्षक श्री नथानी ने बताया कि पुलिस को यह सूचना मिल रही थी कि पकड़ा गया आरोपी उक्त कार से बंगाल के कालियाचक ब्राउन सुगर लाने गया था. उनके निर्देश पर प्रशिक्षु डीएसपी कुमार गौरव के नेतृत्व में टीम बनाकर गंगटा मुहल्ले में वाहन की जांच पड़ताल की गयी, जिसमें काले रंग की कार बरामद की गयी है. कार से दोनों युवकों को निकालकर पूछताछ की गयी. बताया कि पकड़ाये युवकों के पास से ब्राउन सुगर पकड़ा गया. बताया कि मामले में नगर थाना कांड संख्या 212/24 के तहत केस दर्ज किया गया है. दोनों को जेल भेज दिया गया है. छापेमारी दल में डीएसपी के अलावा इंस्पेक्टर दिनेश महली, मधुसुदन मोदक, पुअनि संजय कुमार सिंह, महिला पुलिस गलाब किस्पोट्टा सहित पुलिस कर्मी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version